चंडीगढ़ः ईरान की यात्रा पर गए पंजाब के तीन भारतीय नागरिक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से ईरानी अधिकारियों से युवकों का जल्द पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
बुधवार को भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “तीन भारतीय नागरिकों के परिजनों ने दूतावास को सूचित किया है कि उनके परिजन ईरान यात्रा के बाद से लापता हैं। इस मामले को हमने मजबूती से ईरानी प्रशासन के समक्ष उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता नागरिकों को जल्द खोजा जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
दूतावास ने आगे बताया कि लापता युवकों के परिवारों को लगातार खोजबीन से जुड़ी हर जानकारी साझा की जा रही है।
— India in Iran (@India_in_Iran) May 28, 2025
ईरान में अपहरण और फिरौती की आशंका
लापता हुए तीनों युवक पंजाब के संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर जिलों के निवासी हैं। परिजनों का आरोप है कि युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दिल्ली से फ्लाइट बुक करवाई गई थी, लेकिन एजेंट उन्हें ईरान ले गए। वहां कथित तौर पर 1 मई से उनका अपहरण कर लिया गया और फिरौती की मांग की गई।
संगरूर निवासी लापता युवक हुसनप्रीत की मां ने बताया, “एजेंट ने मोटी रकम ली थी और कहा था कि कुछ दिन ईरान में रुकने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा। लेकिन बाद में हमें कुछ वीडियो और तस्वीरें भेजी गईं, जिनमें युवकों के हाथ बंधे थे और शरीर पर चोटों के निशान थे। साफ है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया है।”
परिजनों के अनुसार, अपहरण के शुरुआती दिनों में युवकों से बात हो पाई थी, लेकिन 11 मई के बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
एजेंट फरार, पुलिस में शिकायत दर्ज
इस पूरे मामले में होशियारपुर के जिस एजेंट ने युवकों को विदेश भेजा था, वह अब फरार बताया जा रहा है। परिवार ने संबंधित एजेंट के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
लापता युवक अमृतपाल के परिवार ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार से भी मुलाकात की है और उनसे गुहार लगाई है कि वे केंद्र सरकार के माध्यम से इन युवकों को सुरक्षित भारत लाने में मदद करें।