राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मध्य प्रदेश में भी धमाका करने की चेतावनी

बीकानेर डीआरएम कार्यालय के पीआरओ डी. कुमावत ने बताया कि स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है।

एडिट
Threat received to blow up 8 railway stations of Rajasthan warning given of blast in Madhya Pradesh also

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

जयपुर: राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों की गहन जांच की गई है। यह धमकी एक लिफाफे में बंद पत्र के जरिए मिली थी। इस पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मोहर लगी हुई थी।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में अजमेर रेलवे स्टेशन के जीआरपी सब इंस्पेक्टर को मंगलवार को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद आज आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर स्टेशन की तलाशी ली और संदिग्ध वस्तुओं और आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की थी।

आने-जाने वाली ट्रेनों में भी चेकिंग की गई, इसके साथ ही मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड से कचरा पात्र और अन्य स्थानों की भी तलाशी ली गई है।

रेलवे ने बयान में क्या कहा है

रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया, "हनुमानगढ़ के रेलवे अधिकारी को एक अक्टूबर की शाम को एक पत्र मिला था। उपद्रवियों ने पत्र में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी, अलवर और उदयपुर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गईं। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन की तुरंत तलाशी ली गई, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले में हनुमानगढ़ जीआरपी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।"

स्टेशनों पर बढ़ाई गई है सुरक्षा

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की जांच की गई है। जिसमें अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच कर रही थी।

सभी आठ रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई गई थी। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस और जीआरपी पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई थी। डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था।

मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की मिली है धमकी

बीकानेर डीआरएम कार्यालय के पीआरओ डी. कुमावत ने बताया कि स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है।

पत्र में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी।

धमकी वाले पत्र में क्या लिखा था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को उप-अधीक्षक जगत नारायण के नाम से एक पीला लिफाफा मिला है। इस पर डाक टिकट लगा हुआ था।

जब स्टेशन अधीक्षक ने पत्र खोला तो गोल टिकट पर पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी में कुछ लिखा हुआ था। पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की तारीख वाली टिकट लगी हुई थी।

पत्र में कहा गया था, "ओह गॉड, मुझे माफ करना, हम जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी, उदयपुर, जयपुर डीविजन और एमपी रेलवे स्टेशनों पर बम फेंकेंगे। 2 नवंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर, कई धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर बम फेंकेंगे। हम राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे। जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज।"

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article