'करेंगे दंगे चारों ओर...', विवाद के बीच तोड़फोड़ की वीडियो के साथ कुणाल कामरा ने किया पोस्ट

अब कुणाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने 23 मार्च की रात जो स्टूडियो द हेबिटेट में हमला हुआ और उसके बाद जिस तरह बयानबाजी चल रही है उसपर एक वीडियो पोस्ट किया है।

कुणाल कामरा

कुणाल कामरा Photograph: (IANS)

कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। उन्होंने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया था। जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे। अब कुणाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने 23 मार्च की रात जो स्टूडियो द हेबिटेट में हमला हुआ और उसके बाद जिस तरह बयानबाजी चल रही है उसपर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में "हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन" ये गाना गाया है। इसमे सारे फुटेज 23 मार्च और 24 मार्च  के एडिट कर डाले गए है।

वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा- 'हम होंगे कंगाल एक दिन। मन में अंधविश्वास देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन। होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों  ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन।।।मन में नथूराम और हरकतें आशाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन। होगा गाय का प्रचार, लेके हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार, एक दिन।।।जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार हम होंगे कंगाल एक दिन।'

कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की थी टिप्पणी

कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए किए गए कमेंट के बाद बवाल मच गया है।  कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है। वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की।

कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी।


विवादित टिप्पणी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

इससे पहले कुणाल कामरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की और माफी नहीं मांगने की बात कही है। कॉमेडियन ने कहा, "मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं। न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है।"

माफी नहीं मांगूंगा:  कुणाल कामरा

कामरा ने आगे कहा, "किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया।" उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा, "भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। हालांकि, मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालत के साथ सहयोग करने को तैयार हूं।"

कॉमेडियन ने माफी नहीं मांगने की बात कही। उन्होंने लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वही है जो अजित पवार (प्रथम उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (द्वितीय उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article