जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान की मौत

आंतकियों द्वारा इस तरह के हमलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी। दिल्ली में हुए इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल थे।

एडिट
The terrorists fired at the army vehicle from the hill. Symbolic photo/IANS

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। यह घटना रामनगर इलाके में उस समय हुई है जब सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक रूटीन अभ्यास कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई थी जब आतंकवादियों का गश्ती दल से सुरक्षा बलों का सामना हो गया था। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई है।

जारी मुठभेड़ को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जगह को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है।

जवाबी कार्रवाई में भाग गए हैं आतंकवादी

बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में आतंकियों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम पर हमला बोल दिया था। इस हमले के जबाब में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी।

इस दौरान घटनास्थल से आतंकी भाग गए थे। आतंकियों द्वारा यह हमला उस समय किया जा रहा है जब साल 2014 के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

14 अगस्त के हमले में सेना के कैप्टन की हुई थी मौत

इसी महीने 14 अगस्त को भी इसी तरह के मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह की जान चली गई थी। यही नहीं इस घटना में एक स्थानीय भी घायल हुआ था। इससे पहले आंतकियों द्वारा इस तरह के हमलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी।

दिल्ली में हुए इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल थे। बता दें कि उधमपुर हमले को पिछले कुछ महीनों से होने वाले आंकती हमलों से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें इस तरह की हमलों में कई सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article