जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, हमले में अभी तक 6 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रही है जंगलों में छिपे आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक गोलिबारी कर दी। इस हलमें के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है और पांच घायल हुए हैं। घायलों में तीन पर्यटक और दो स्थानीय हैं।
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।” महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम में बायसरन घाटी पहुंचे।
3 से 5 मिनट तक गोलीबारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में आतंकवादियों ने करीब 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की। इसके बाद वह वहां से भाग गए। इस आतंकी हमले में एक गंभीर रूप से घायल समेत 5 से 6 पर्यटक घायल हो गए। इन सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू
पहलगाम में आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया है। शीर्ष अधिकारियों की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं। सेना के अधिकारी भी अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी की खबर नहीं आई है।
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पहले 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया, "गोलीबारी के दौरान एक जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट की वजह से शनिवार को शहीद हो गए ।"
अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकियों से एक एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए। शुक्रवार को शुरू हुए इस संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पहले दिन एक आतंकी को मार गिराया था।