हैदराबादः तेलंगाना एमएलसी चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है। वहीं, एक अन्य सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
भाजपा समर्थित माल्का कोमरिआह ने मेडक-निजामाबाद-अदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक क्षेत्र से जीत दर्ज की है। स्वतंत्र उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगली ने वारंगल-खम्मम-नालगोंडा शिक्षक क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की।
27 फरवरी को हुआ था मतदान
दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों और मेडक-निजामाबाद-अदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती सोमवार को हुई। तीनों ही एमएलसी सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को हुआ था। ये मतदान मतपत्रों का उपयोग करके अधिमान्य प्रणाली में मतदान हुआ था।
हालांकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे सोमवार देर रात को घोषित किए गए थे लेकिन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना जारी थी।
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने कोमरिआह की जीत को ऐतिहासिक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह जीत शिक्षकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास को दर्शाती है।
वोटों की गिनती एक समय लेने वाली प्रक्रिया है क्योंकि इसमें वैध और अवैध वोटों को अलग किया जाता है। इसके बाद अधिमान्य गिनती होती है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख पचास हजार तीन सौ अट्ठाईस लोगों के मत का उपयोग किया था। स्नातक सीट के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में थे।
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने किया था प्रचार
भाजपा ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सिर्फ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार उतारा था। वहीं, केसीआर की बीआरएस ने चुनाव में भाग नहीं लिया था।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और भाजपा के अन्य नेताओं ने चुनावों के लिए जमकर प्रचार किया था।
वहीं, कांग्रेस की तरफ से सीएम रेवंत रेड्डी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था।