तेजस्वी यादव के दावे का ईआरओ ने दिया जवाब, मांगा गया विवरण

तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को कहा था कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, चुनाव कैसे लड़ेगें। अब ईआरओ ने इसका जवाब दिया है और उनसे मूल प्रति के साथ जरूरी विवरण देने को कहा गया है।

TEJASWI YADAV REPLIED BY ERO ASKED FOR DESCRIPTION ABOUT HIS CLAIM OF NOT NAME IN VOTER LIST

तेजस्वी यादव Photograph: (आईएएनएस)

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से उनका नाम गायब है। तेजस्वी यादव के दावे पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ने रविवार को जवाब दिया। उन्होंने ईपिक नंबर भी जारी किया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी का नाम 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है।

ईआरओ (पटना सदर) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्र जारी किया। 

ईआरओ ने क्या कहा?

तेजस्वी के दावे का जवाब देते हुए इसमें बताया गया कि हमें सूचित करना है कि 2 अगस्त 2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपके (तेजस्वी यादव) द्वारा आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में अंकित नहीं होने की बात बताई गई। जांच में यह पाया गया कि उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर दर्ज है, जिसका ईपिक नंबर आरएबी0456228 है।

इसमें आगे कहा गया कि तेजस्वी के अनुसार उनका ईपिक संख्या आरएबी2916120 प्राथमिक जांच के अनुसार ईपिक संख्या आरएबी2916120 आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है।

तेजस्वी से विवरण देने को कहा

कार्यालय ने तेजस्वी से अनुरोध किया है कि वे ईपिक कार्ड की मूल प्रति सहित विवरण उपलब्ध कराएं, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। यह पत्र ईआरओ, 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा जारी किया गया है।

इस मामले में तेजस्वी यादव की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका वोटर लिस्ट से नाम गायब है, अब वे किस तरह से चुनाव लड़ पाएंगे?

हालांकि, तेजस्वी यादव के इस दावे के बाद पटना जिला प्रशासन ने बाकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया था, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, और मकान संख्या दर्ज है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article