पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में बड़ी घोषणा की। लालू यादव पूर्व विधायक जमुना यादव के स्मारक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय बिहार में तेजस्वी यादव को 'सरकार बनाने से कोई नहीं रोक' सकता है। 

लालू यादव मोतिहारी में अपनी पार्टी के पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में जमुनिया गांव गए थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की "कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को सरकार बनाने से नहीं रोक सकता।" 

माई बहिन मान योजना लागू करने की बात की

अपने संबोधन में लालू यादव ने 'माई बहिन मान योजना' लागू करने की बात कही। पूर्व में तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि बिहार में सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

हालांकि, लालू यादव के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के दावों को खारिज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव "राजनीतिक पितृ दोष" से गुजर रहे थे। 

नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा "मैं लालू प्रसाद को याद दिलाना चाहता हूं कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए। बिहार का हर युवा जो 'माई का लाल' है, वो तेजस्वी को रोकेगा।"

इसके साथ ही कुमार ने लालू के बयान को 'दिवास्वप्न' करार दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के मतदाता राजद की राजनीतिक आकांक्षाओं को समाप्त कर देंगे। इसी तरह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी आरोप लगाया कि लालू के पुराने कार्यों ने उनके परिवार की राजनीतिक छवि और बिहार की छवि को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि 'बिहारी' शब्द को अपमानजनक रूप में देखा जाता है। 

उन्होंने कहा कि लालू यादव तेजस्वी को कभी भी मुख्यमंत्री बनाने के योग्य नहीं होंगे और इसमें सबसे बड़ी बाधा लालू यादव स्वयं होंगे।