तेज प्रताप यादव ने दिखाए बगावती तेवर, चुनाव से पहले इन पार्टियों से किया गठबंधन, तेजस्वी के बारे में क्या बोले?

तेज प्रताप यादवव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बगावत कर दी है। उन्होंने पांच छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। वहीं, तेजस्वी के बारे में कहा कि उनसे बात नहीं होती लेकिन आशीर्वाद उनके साथ है।

tej pratap yadav rebellious attitude what did he tell about tejaswi yadav

तेज प्रताप यादव ने चुनाव से पहले बढ़ाईं मुश्किलें Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बगावती तेवर अपनाते हुए पांच राजनीतिक दलों से गठबंधन की घोषणा कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राजद भी इस गठबंधन में आना चाहता है तो वह भी शामिल हो सकता है।  

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेज प्रताप यादव ने पांच दलों से गठबंधन का ऐलान किया। इसमें संयुक्त किसान विकास पार्टी, विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआइपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी और वाजिब अधिकार पार्टी जैसे दल शामिल हैं।

रोजगार और शिक्षा की करेंगे बात

उन्होंने साफ किया कि वे किसी जाति को लेकर राजनीति के मैदान में नहीं उतर रहे, बल्कि बिहार में रोजगार और शिक्षा की बात करेंगे। बिहार में जीत मिली, तो वे लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा कर संपूर्ण विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुनः सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें विजयी बनाने का काम करेगी तो हम लोगों का वचन है कि हम बिहार का संपूर्ण विकास करने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वह छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दे चुके हैं।

तेजस्वी को दे रहा हूं आशीर्वाद

तेज प्रताप ने कहा, "मेरे और तेजस्वी के बीच बात नहीं होती है। लेकिन, मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। अगर वो मुझे आज टीवी पर सुन रहे हैं तो उनको मैं आशीर्वाद दे रहा हूं कि आप ऐसे ही आगे बढ़िए।"

उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा कि महुआ के लिए हमने बहुत काम किया है और आने वाले चुनाव में बिहार के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि एक वीडियो के सामने आने के बाद राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने अपने पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अलग राह पकड़ ली है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article