तहव्वुर राणा ने NIA कस्टडी में कुरान समेत मांगी ये चीजें

तहव्वुर राणा पर 26/11 हमलों के आरोप हैं। इस संबंध में एनआईए के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारी उसके आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के साथ तार जुडे़ होने की भी जांच कर रहे हैं।

nia, tahawwur rana, handwriting and voice sample recording

एनआईए की कस्टडी में तहव्वुर राणा Photograph: (IANS)

नई दिल्लीः तहव्वुर राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने एनआईए के अधिकारियों से कुरान की मांग की। अधिकारियों के मुताबिक, वह पांच वक्त की नमाज पढ़ता है। एनआईए द्वारा पूछताछ के दौरान उसने कुरान के अलावा पेन और पेपर की भी मांग की। 

तहव्वुर राणा साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद उसे एनआईए मुख्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स की उच्च सुरक्षा  सेल में रखा गया है। इस दौरान पूरे 24 घंटे उसकी निगरानी सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जाती है। 

कस्टडी में नहीं मिली है विशेष सुविधा

हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि उसे बिना किसी विशेष व्यवस्था के अन्य गिरफ्तार किए गए लोगों की तरह रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि राणा ने कुरान की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।

इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वह पांच वक्त की नमाज पढ़ता है। इसके साथ ही उसने पेन और पेपर की भी मांग की थी। हालांकि उस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है कि वह पेन से खुद को किसी भी तरह हानि न पहुंचा सके। 

अदालत के निर्देशों के अनुसार, राणा को अपने वकील से हर दूसरे दिन मिलने की अनुमति है। इसके अलावा हर 48 घंटे में उसका मेडिकल परीक्षण भी होता है। राणा को एनआईए के हेडक्वार्टर में शुक्रवार सुबह लाया गया था। अदालत ने एनआईए को 18 दिन की कस्टडी दी है। 

अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

एनआई के अधिकारी राणा से 26/11 हमलों के बारे में उससे पूछताछ कर रहे हैं। इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे। अधिकारी उसकी डेविड कोलमैन के साथ पुराने फोन कॉल्स की डिटेल्स और अन्य बातों के बारे में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी वास्तविक भूमिका क्या थी? 

राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन जिसे दाउद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है, को मुंबई आने और यहां पर हमलों के लिए जगहें चुनने के लिए दस्तावेज और अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं थीं। 

राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जिनसे उसने हमलों से मुलाकात की थी। इस दौरान उसने दुबई में भी एक शख्स से मुलाकात की थी। जांच एजेंसी द्वारा राणा की सभी एंगल से जांच की जा रही है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संगठन से उसके संदिग्ध संबंध भी जांचे जा रहे हैं जिसने हमले किए थे। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article