दिल्ली में दलित विधायक को बनाएं नेता प्रतिपक्षः स्वाति मालीवाल

दिल्ली में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर भाजपा विधायकों की बैठक आज शाम होने वाली है। वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल से दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने की अपील की है।

Swati Maliwal

Swati Maliwal Photograph: (Agency)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में किसी दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है।  

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि अरविंद जी, उम्मीद है कि आप कुशलमंगल होंगे। दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं। आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के बाद हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि 3 साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।

दलित नेता को बनाएं नेता प्रतिपक्ष

स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में आगे कहा कि अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं।

उन्होंने आगे कहा कि एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं। पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद वापसी की।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article