नई दिल्लीः  दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना के बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, ''दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सच्चाई स्वीकार की थी और आज उसने यू-टर्न ले लिया है।

स्वाति ने पोस्ट में लिखा, 'ये गुंडा पार्टी को धमकी दे रहा है, अगर मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोल दूंगा। इसीलिए वह लखनऊ समेत हर जगह पनाह मांगता फिर रहा है। आज उनके दबाव में पार्टी झुक गई और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए।'

मैं अपने लिए अकेले लड़ूंगीः स्वाति मालीवाल

मालीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि वह पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले लड़ती रही हैं और अपने लिए भी लड़ेंगी। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि  “कोई बात नहीं, मैं पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले लड़ती रही हूं, मैं अपने लिए भी लड़ूंगी। जितना हो सके चरित्र हनन करो, समय आने पर सच्चाई सामने आ जायेगी!”

 मारपीट का सामने आया वीडियो

स्वाति मालीवाल का बयान आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया। शुक्रवार को स्वाति मालीवाल से विभव कुमार के मारपीट का कथित वीडियो सामने आया था। जिसमें विभव कुमार और सुरक्षाकर्मियों के साथ स्वाति के नोकझोंक को देखा जा सकता है। वीडियो में स्वाति एक सोफे पर बैठी होती हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर चलने के लिए कहते हैं लेकिन वह इससे इनकार कर देती हैं। वीडियो को स्वाति ने आधा-अधूरा बताया और सीएम आवास में लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीमें सबूत इकट्ठा करने सीएम आवास पहुंची थीं।

आप ने स्वाति को बताया भाजपा का मोहरा

वायरल वीडियो के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और स्वाति के आरोपों को शुक्रवार निराधार बताया। आतिशी ने कहा स्वाति मालीवाल भाजपा की चेहरा और मोहरा थीं। साजिश के तहत उन्हें 13 मई को सुबह अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाना था। लेकिन उस वक्त सीएम वहां नहीं थे इसलिए वे बच गये। उसके बाद, स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया।

आतिशी ने कहा कि 13 मई का जो वीडियो आज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि मालीवाल के कपड़े नहीं फटे हैं, सिर पर कोई चोट नहीं है। दिल्ली की मंत्री ने आगे कहा कि जब से दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से भाजपा बौखला गई है।

घटना के दो दिन बाद आप ने स्वाति पर हमले की बात कबूल की थी

स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके दो दिन बात यानी 15 मई को आप नेता संजय सिंह ने उनके साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की बात को कबूल किया था। कथित हमले की निंदा करते हुए संजय सिंह ने मीडिया से कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और घटना में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संजय सिंह ने कहा था-  सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल मुलाकात करने पहुंची थी। वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तभी विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ बहुत बदतमीजी की और अभद्रता की। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी। संजय सिंह ने आगे कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव को भेजा दूसरा नोटिस

मामले में गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी हुई। वहीं शुक्रवार को आप सांसद ने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपना बयान दर्ज कराया है। इस बीच मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया है।  17 मई को विभव कुमार को आयोग के सामने पेश होने था लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद आयोग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ विभव के घर गए और उनके गेट पर दूसरी नोटिस चस्पा कर आए। मामले में 18 मई को सुनावई होनी है।