दिल्ली: राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में कथित मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया था और इसके बाद से ही विभव कुमार की तलाशी जारी थी। एफआईआर में उनका नाम है। सामने आई जानकारी के अनुसार विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से ही हिरासत में लिया। इससे पहले पुलिस लगातार विभव कुमार को तलाश रही थी। पुलिस गुरुवार से कई बार विभव कुमार के घर गई और फोन पर भी उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गई थी।
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में एक और वीडियो
विभव कुमार की गिरफ्तारी के बीच शनिवार को एक और वीडियो सामने आया है। इसे आम आदमी पार्टी की ओर से जारी किया गया है। इसमें सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है। इससे पहले मोबाइल से बनाया गया एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑडियो भी था।
बहरहाल, सीसीटीवी के इस ताजा वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि स्वाति मालीवाल जो कुछ भी कह रही हैं, वह झूठ है। 32 सेकंड के इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल को एक महिला सिक्योरिटी अफसर हाथ पकड़कर अंदर से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही है।
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
वीडियो में दावा किया गया है कि मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकलते हुए बिल्कुल भी सामान्य तरीके से चल रही हैं और उन पर चोट के कई निशान भी नहीं हैं। इस वीडियो में बाकायदा लाल घेरा बनाकर और तीर के निशान से स्वाति मालीवाल को दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में 13 मई की डेट और सुबह के 9:41 का समय दिखाया जा रहा है।
स्वाति मालीवाल मामले में अभी तक क्या कुछ हुआ है?
स्वाति मालीवाल शुक्रवार रात यह आरोप लगाया था कि अंदर की सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। अभी तक इस मामले में मालीवाल के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं। उनका मेडिकल भी हो चुका है और पुलिस की एफएसएल टीम कई घंटे तक सीएम आवास में घटना का रिक्रिएशन कर छानबीन भी कर चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ ईमेल के जरिए अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी एफआईआर दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी इसे एक बड़ा षड्यंत्र बता चुकी हैं और उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए एक चाल है। आतिशी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि मालीवाल बिना किसी अप्वॉयंटमेंट के सीएम आवास पहुंची थीं। उन्होंने ये भी कहा कि मालीवाल का मारपीट का दावा झूठा है।
स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट का पूरा मामला क्या है?
13 मई को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया था कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री के पीएस विभव कुमार ने उसके साथ मारपीट की। एक और पीसाआर कॉल भी आया था और दूसरी ओर से बताया गया था कि वे स्वाती मालीवाल बोल रही हैं। घटना के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम आवास पहुंची थी।
प्रोटोकॉल के तहत पुलिस सीएम हाउस के अंदर में नहीं जा सकती। हालांकि पुलिस जब सीएम हाउस पहुंची तो वहां स्वाति मालीवाल नहीं मिली। पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद मालीवाल खुद दिल्ली के थाना सिविल लाइंस पहुंची थी। हालांकि वे बाद में शिकायत करने की बात कहकर चली गईं।
इसके एक दिन बाद आम आदमी पार्टी की ओर से मामले में चुप्पी तोड़ी गई। संजय सिंह ने इस संबंध में मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में वो केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं और इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। संजय सिंह ने ये भी कहा कि संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि सीएम केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया और वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
हालांकि गुरुवार को केजरीवाल जब अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लखनऊ पहुंचे तो विभव कुमार भी एयरपोर्ट पर उनके साथ दिखे और ये पूरा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया। यह सवाल उठने लगे थे कि संजय सिंह ने केजरीवाल द्वारा विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। इस समय तक स्वाति मालीवाल ने भी चुप्पी साध रखी थी।
इसके बाद गुरुवार दोपहर मामला फिर सुर्खियों में आया जब दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के घर पहुंची और उनका बयान लिया। इसमें मालीवाल ने अपने साथ मारपीट के आरोप लगाए और एफआईआर भी दर्ज कराई। मालीवाल की मेडिकल जांच भी कराई गई। इसके बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी।