स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल के घर पहुंचकर दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने की जांच

एडिट
Delhi CM Arvind Kejriwal's residence। (Photo: Anupam Gautam/ IANS)

Delhi CM Arvind Kejriwal's residence। (Photo: Anupam Gautam/ IANS)

नई दिल्लीः  दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को कथित तौर पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने और घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम सबूत इकट्ठा करने सीएम आवास पहुंची।

दिल्ली पुलिस के साथ स्पेशल सेल की टीमें और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) रोहिणी की एक टीम भी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का नेतृत्व अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर) अंजिता चेप्याला कर रही हैं। और इसमें तीन अन्य पुलिस अधिकारी हैं। उनके साथ पांच फोरेंसिक विशेषज्ञ भी थे। एक से डेढ़ घंटे की जांच के बाद पूरी टीम मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो गई।

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसमें आप सांसद और सीएम आवास के कर्मचारियों के बीच नोकझोंक को देखा-सुना जा सकता है। इस वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास के उस कमरे के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की मांग की, जहां घटना हुई थी।

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारा गया। सीने, पेट पर लात मारी गई। सामने आए वीडियो में सीएम आवास के कर्मचारियों द्वारा स्वाति को बाहर जाने को कहा जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव के साथ उनकी नोकझोंक भी सुनाई दे रही है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

वीडियो में स्वाति मालीवाल का विभव कुमार पर गुस्सा भी फूट रहा है। वो कहती हैं, "आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। मैं पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी। अब जो होगा, अंदर ही होगा, जो करना है करो... तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया।"

मारपीट के वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- “हर बार की तरफ इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवा के आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजान देके खुद को बचा लेगा।”

स्वाति ट्वीट में आगे लिखती हैं- ”कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”

स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। स्वाति का आरोप है कि 13 मई को सीएम आवास में विभव ने उनके पेट पर मारा, लात मारी और थप्पड़ मारे। मामले में गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी हुई। वहीं शुक्रवार को आप सांसद ने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपना बयान दर्ज कराया।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

इस बीच मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया है।  एनसीडब्ल्यू के अधिकारियों ने पुलिस के साथ विभव के घर नोटिस देने पहुंचे तो किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अधिकारी नोटिस को उनके आवास के गेट पर चिपका कर चले आए। रिपोर्ट के मुताबिक मामले मे सुनवाई 18 मई को एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होनी है।

एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल इसकी कोई परवाह नहीं करते हैं। सीएम दिखाना चाहते हैं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे महिला के बजाय अपराधी का साथ दे रहे हैं।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article