ममता बनर्जी पर भाजपा क्यों है हमलावर? Photograph: (आईएएनएस)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ तीखा हमला बोला है। अधिकारी ने ममता बनर्जी पर ईद पर "भड़काऊ भाषण" देने का आरोप लगाया। इसके साथ भी भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता के खिलाफ तीखा हमला बोला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में अधिकारी ने लिखा कि ममता बनर्जी ने सभा में भाषण के दौरान विवादित बयान दिए हैं। अधिकारी ने लिखा "कौन सा धर्म गंदा है सुश्री ममता बनर्जी? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को लगभग अपनी समझ से परे उर्दू बोली से खुश करते हुए आपने बयान दिया कि आप 'गंदा धर्म' अथवा 'डर्टी रिलीजन' को नहीं मानती। आप विशेष रूप से किस धर्म का उल्लेख कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म ?"
भाजपा ने संप्रदायों के बीच दंगा फैलाने का लगाया आरोप
इसके अलावा अधिकारी ने सीएम बनर्जी पर भाषण के दौरान बार-बार "दंगा" शब्द के प्रयोग पर भी सवाल उठाया। अधिकारी ने कहा कि क्या यह आयोजन धार्मिक था अथवा राजनैतिक? इसके साथ ही अधिकारी ने बनर्जी पर संप्रदायों के बीच दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाया। अधिकारी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे कदम उनके ऊपर ही भारी पड़ेंगे।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। मालवीय ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म एक 'गंदा धर्म' है? उनके शासनकाल में अनेक हिंदू विरोधी दंगे होने के बावजूद, उनमें मजाक उड़ाने और उनकी आस्था का मजाक उड़ाने का दुस्साहस है।"
मालवीय ने आगे लिखा "उन्होंने (ममता बनर्जी) ने एक बार फिर से मुसलमानों को हिंदुओं पर निशाना साधने के लिए पूरी तरह से छूट दे दी है। इस बार ईद मनाने के लिए बने एक धार्मिक मंच से। शर्म आनी चाहिए उन पर।"
गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी ईद के अवसर पर ईदगाह में भाषण दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह सभी धर्मों के लिए जान देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। ममता के इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से तीखी आलोचना झेलनी पड़ी है।