गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, कितनी पुरानी थी इमारत?

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं।

एडिट
7 people died after a 6-storey building collapsed in Surat, Gujarat, how old was the building?

इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। फोटोः ANI

सूरतः गुजरात के सूरत में शनिवार छह मंजिला इमारत के गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के ढहने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं। वहीं, मलबे से एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। पारीक ने कहा कि मलबे से कुल सात शव निकाले गए।

मलबे में दबी एक महिला को बचाया गया

उन्होंने कहा, ऑपरेशन के दौरान हमें मलबे के नीचे से एक महिला की आवाज सुनाई दी। मलबा खोदने के बाद दमकलकर्मियों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। हमने तलाशी अभियान जारी रखा और अब तक सात शव बरामद कर लिए हैं।पारीक ने कहा कि किसी और के लापता होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं

इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई। सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है।

एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव ने बताया कि मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं... 7 शव निकाले गए हैं और एक जीवित व्यक्ति को भी निकाला गया है। ऑपरेशन जारी है... हम यह नहीं बता सकते कि कितने और पीड़ित फंसे हुए हैं, लेकिन संख्या बढ़ सकती है।

इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था

इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था। इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे। इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से चार से पांच परिवार रह रहे थे। ज्यादातर ने खाली कर दिया था।कथित तौर पर, कई लोग काम पर थे और जो लोग सो रहे थे वे फंस गए।

बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है। राहत बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी के अनुसार मलबे में करीब दस लोग फंसे हो सकते हैं। मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

--आईएएनएस इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article