मुंबई: समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि वह महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन से अलग हो रही है। सपा ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 'बाबरी मस्जिद गिराने को सही ठहराने वाली अपनी पुरानी बात पर वापस आ गए हैं और यह अस्वीकार्य है।'

महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'हमने एमवीए छोड़ दिया है। ऐसे मोर्चे पर बने रहने का क्या मतलब है जहां न तो मुद्दों पर एकरूपता है और न ही सहयोगियों के साथ पर्याप्त परामर्श है?'

बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर एक पोस्ट से हंगामा!

महाराष्ट्र की राजनीति में यह ताजा घटनाक्रम तब सामने आया है जब ठाकरे के करीबी सहयोगी और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने एक्स पर बाबरी मस्जिद गिराए जाने की एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे, उद्धव और उनके बेटे आदित्य को भी दिखाया गया है। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा था- 'जिन्होंने यह किया, मुझे उन पर गर्व है।' ये बिल्कुल वही पंक्तियाँ थीं जो 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में मस्जिद के विध्वंस के कुछ घंटों बाद बाल ठाकरे ने कही थीं।

अबू आजमी ने कहा, '(उद्धव) ठाकरे 2019 में एमवीए में शामिल हुए। उस समय उन्होंने कांग्रेस का समर्थन हासिल करने के लिए धर्मनिरपेक्षता की वकालत की। विधानसभा चुनावों में हार के बाद ठाकरे बाबरी मस्जिद विध्वंस को सही ठहराते हुए अपने पुराने रुख पर वापस आ गए हैं। यह हमारे लिए अस्वीकार्य है। इसलिए, हमने एमवीए से बाहर निकलने का फैसला किया है।'

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनाव जीतने वाले आज़मी ने कहा। आजमी ने आगे कहा, 'एमवीए में बने रहने का क्या फायदा? वे हमसे बात नहीं करते। हम रणनीतियों या टिकट बंटवारे का हिस्सा नहीं थे।'

बता दें कि हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए को हार का सामना करना पड़ा और महायुति की जबर्दस्त जीत हुई। एमवीए का हिस्सा रहते हुए सपा ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे दो सीटों पर जीत मिली थी।

'INDIA गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा...'

सपा के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के ऐलान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'प्रत्येक पार्टी को अपना निर्णय लेने का अधिकार है। लोकसभा में (एमवीए के) अच्छे प्रदर्शन के बाद, सभी छोटे दलों ने कांग्रेस के साथ एकजुट होने की बात की थी। अब, हार के बाद वे अपनी स्वतंत्र स्थिति लेना चाहते हैं।'

वहीं, इंडिया टुडे से कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सपा इंडिया गठबंधन छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि 'सपा और अबू आजमी से बात की जाएगी और उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश होगी। अखिलेश जी से भी बात की जाएगी।' कांग्रेस नेता ने कहा कि 'शिवसेना की बाबरी पर यह सोच पिछले कई सालों से है। इसमें कुछ नया नहीं है और अबू आजमी भी यह जानते हैं। वे हर मीटिंग में उद्धव ठाकरे के साथ थे लेकिन अब क्या हुआ?'