गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी दोस्त के खिलाफ जांच के लिए SIT गठित, अली शेख से जुड़ा है मामला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि असम पुलिस के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।  

असम पुलिस

असम पुलिस Photograph: (IANS)

गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले में असम पुलिस ने जांच टीम का गठन कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि असम पुलिस के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।  

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद असम पुलिस के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। असम पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करेगी।"

अली तौकीर शेख के खिलाफ केस दर्ज 

इस टीम की अगुवाई आईपीएस अधिकारी एमपी गुप्ता कर रहे हैं, जबकि इसमें आईपीएस प्रणबज्योति गोस्वामी, मोइत्रयी डेका और रोजी कलिता को भी शामिल किया गया है।

इससे पहले, सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था, "रविवार को लिए गए कैबिनेट के फैसले के अनुसार, असम पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।"

असम सरकार ने एक दिन पहले ही पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है। वह लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का 'बॉस' रह चुका है। इसे लेकर भाजपा कांग्रेस सांसद पर पाकिस्तान के साथ संबंधों के आरोप लगा रही है।

सीएम सरमा ने गौरव गोगोई की पत्नी पर उठाए सवाल 

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, "अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं। ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ ने शेख के साथ काम किया था।"

सीएम सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article