'भारत में नुकसान की एक फोटो दिखा दो', अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया को दी चुनौती

ऑपरेशन सिंदूर की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कवरेज, खासकर न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना करते हुए, अजीत डोभाल ने चुनौती दी कि कोई भी भारत में हुए नुकसान की एक फोटो दिखा दे।

ajit doval

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर कड़ी आलोचना की। डोभाल ने खासकर न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम भी लिया। इस दौरान उन्होंने विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि वह भारत में पाकिस्तान की ओर से हुए नुकसान की 'एक भी तस्वीर' दिखा दे। 

आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने कहा, 'हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का जिक्र यहाँ किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी... हमने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फैसला किया, कुछ इसमें सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे। हम इसमें किसी भी हमले में नहीं चूके। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस हद तक सटीक था जहाँ हमें पता था कि कौन कहाँ है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे।'

इंटरनेशनल मीडिया में ऑपरेशन सिंदूर के कवरेज की आलोचना

ऑपरेशन सिंदूर की अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज, खासकर न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना करते हुए, डोभाल ने उनके नैरेटिव को चुनौती दी। डोभाल ने कहा, 'आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए जिसमें भारत को हुआ कोई नुकसान दिखाई दे... उन्होंने चीजें लिखी, न्यूयॉर्क टाइम्स... लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे।'

एनएसए ने कहा, 'विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया... आप मुझे एक भी तस्वीर, एक भी छवि बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान पहुंचा हुआ दिखाया गया हो, यहां तक ​​कि एक कांच का शीशा भी तोड़ा गया हो...उन्होंने ये बातें लिखीं और प्रसारित की... तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाए गए, चाहे वह सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में हों... मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर प्रस्तुत किया... हम ऐसा करने में सक्षम हैं (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में)...'

पहलगाम के जवाब में था ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि 7 मई को भारत की ओर से शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का जवाब था। पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। भारत की ओर से इसका बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा शामिल था। 

जवाब में, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने भी जवाब दिया और 11 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला कर उसे बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article