वडोदरा एक्सीडेंट का आरोपी Photograph: (सोशल मीडिया)
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में होली की रात हुए हिट एंड रन की घटना को लेकर आक्रोश है। आरोपी ने दावा किया था कि वह नशे की हालत में नहीं था। हालांकि जांच के दौरान हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। टेस्ट से यह साफ हुआ है कि आरोपी रक्षित चौरसिया ने ड्रग्स ले रखा था।बताया जा रहा है कि रैपिट टेस्ट किट से पता चला है कि आरोपी के खून में ड्रग्स था।
वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि नारकोटिक्स रैपिड टेस्ट किट ने रक्षित चौरसिया के खून में ड्रग्स होने की पुष्टि की है। हालांकि यह किट कोर्ट में मान्य नहीं है। यह केवल ड्रग्स की मौजूदगी के संकेत देता है। वडोदरा पुलिस ने बताया कि रक्षित कार चला रहा था। यह कार तीन दो-पहिया वाहनों से टकराई जिसमें हिमाली पटेल की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ लोग घायल हो गए। घायलों में दो 10 और 12 साल के बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सात में से तीन लोगों की हालत गंभीर है। तीन को सामान्य चोट लगी है।
सामने आया घटना का सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को हादसे से पहले की सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें सामने आया है कि रक्षित चौरासिया अपने एक और दोस्त सुरेश भरवाड़ के घर पर उसी के साथ दुपहिया वाहन चालते हुए पहुंचा था। इसके बाद सुरेश भरवाड़ के घर पर रही प्रांशु चौहान कार लेकर पहुंचा था। थोड़ी देर सुरेश भरवाड़ के घर पर रुकने के बाद रक्षित चौरसिया प्रांशु चौहान के साथ वहां से निकला था। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि कार की ड्राइविंग सीट पर प्रांशु चौहान ही बैठा था लेकिन रक्षित चौरसिया ने गाड़ी चालने की देने की जिद करके उसे दूसरी सीट पर जाने को मजबूर किया था। प्रांशु चौहान कार से उतरे बिना ही अंदर बैठे-बैठे दूसरी सीट पर शिफ्ट हुआ था।
रक्षित ने शराब पीने के आरोपों से किया इनकार
हालांकि, इस मामले में आरोपी रक्षित चौरसिया ने दावा किया था कि एयरबैग्स के खुलने के कारण उनको कुछ नहीं दिखाई दिया और उनकी कार अनियंत्रित हो गई। आरोपी ने कहा, 'वहां चौराहे पर एक गड्ढा था। हम राइट साइड मुड़ रहे थे, तभी हमारी कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग्स खुल गए।जैसे ही एयरबैग्स खुले, हमें आगे का कुछ दिखा नहीं और गाड़ी अपने आप ही डिरैल हो गई।' साथ ही आरोपी ने दावा करते हुए यह भी कहा, 'हमारी गाड़ी की स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही होगी। वहां एक स्कूटी थी और एक कार थी। वहां इतने लोग नहीं थे। मुझे कुछ आइडिया ही नहीं। उसके बाद हम लोग यहां आ गए। कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ।'
उसने आगे कहा था कि हम लोग होलिका दहन के लिए गए थे। हमने कोई पार्टी नहीं की थी। मैंने कुछ नहीं पिया था। क्या हुआ, इसका मुझे कोई आइडिया नहीं था। मुझे आज बताया गया है कि एक-दो डेथ हो गई और कुछ लोग इंजर्ड हैं। मैं सबसे पहले उनकी फ़ैमिली से मिलना चाहूंगा, क्योंकि मेरी ग़लती है। वो लोग जो चाहेंगे, वो ही होना चाहिए।'