श्रीनगरः कश्मीर के गुलमर्ग में 7 मार्च को आयोजित एक फैशन शो विवादों में घिर गया है। मशहूर डिजाइनर जोड़ी शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा द्वारा आयोजित इस शो में मॉडल्स के परिधानों को अश्लील करार देते हुए धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने कड़ी आलोचना की है।

यह फैशन शो डिजाइनर्स के ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित हुआ था, जहां उनकी नवीनतम स्कीवियर कलेक्शन पेश की गई। इसमें ब्रांड के आर्काइव से आर्ट प्रिंट्स, स्कल्पचरल स्की सूट्स, अप्रेस-स्की ड्रेसेस और विंटर लेयर्स शामिल थे। हालांकि, रमजान के दौरान इस आयोजन के समय को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। 

सीएम उमर अब्दुल्ला की सख्ती और आयोजकों की माफी

विवाद बढ़ता देख जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आयोजन को स्थानीय संवेदनाओं की अनदेखी बताते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। वहीं, कश्मीर के प्रमुख धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इसे अपमानजनक और अश्लील करार देते हुए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हालांकि कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और पीडीपी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि जिस होटल में यह फैशन शो हुआ, वह उनके परिवार के स्वामित्व में है।

उन्होंने कहा, "उमर अब्दुल्ला विधानसभा के अंदर और बाहर झूठ बोलते हैं। आपके ही परिवार के होटल में इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ और आपको इसकी जानकारी नहीं थी? अब जब विरोध हो रहा है, तो आप जांच कराने की बात कर रहे हैं।"

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम था और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस आयोजन की कड़ी निंदा की।

 उन्होंने कहा, "यह बेहद आपत्तिजनक है कि निजी होटल संचालकों को ऐसे आयोजन करने की अनुमति दी जा रही है, जो हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ हैं। इसे निजी आयोजन बताकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।"

बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए आबकारी विभाग ने अस्थायी लाइसेंस जारी किया था, जिससे यह साफ होता है कि प्रशासन पहले से इस कार्यक्रम की जानकारी रखता था।

आयोजकों ने मांगी माफी

मामले के तुल पकड़ने के बाद आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी ली है। आयोजकों ने कहा, हमारी मंशा केवल रचनात्मकता और स्की-लाइफस्टाइल को सेलिब्रेट करने की थी। हम सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम दिल से क्षमा चाहते हैं। भविष्य में हम और अधिक संवेदनशील और सतर्क रहेंगे। आयोजन का वीडियो भी प्रतिष्ठित फैशन पत्रिका Elle India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

कौन हैं शिवन और नरेश?

शिवन और नरेश भारत के पहले लग्जरी हॉलीडे ब्रांड के संस्थापक हैं, जिन्होंने कान्स (Cannes) के ‘Mare di Moda’ में 100 प्रतिशत स्टिच-फ्री स्विमलाइन लॉन्च करके फैशन जगत में पहचान बनाई। उनकी ब्रांड के स्टोर्स दिल्ली (DLF Emporio), मुंबई (Kala Ghoda), हैदराबाद (Banjara Hills), और बेंगलुरु (Embassy Chamber) में स्थित हैं। उनके डिजाइन्स को हॉलीवुड और बॉलीवुड हस्तियों जैसे किम कार्दशियन, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कंगना रनौत ने अपनाया है।