Jyoti Malhotra News: हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। यूट्यूबर पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी और लगातार संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी। वहीं, इस खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसाएं और भी ज्यादा सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेकर जब जांच शुरू की तो परिवार वालों के भी होश उड़ गए। ज्योति के पिता ने बातचीत में कई बातों का खुलासा किया है।  

क्या बोले ज्योति मल्होत्रा के पिता 

ज्योति के पिता ने कहा कि ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का बयान इस पूरे मामले में भावुक कर देने वाला है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं पता था, वो कहती थी दिल्ली जा रही है। कभी किसी दोस्त को घर नहीं लाईं। कल पुलिस लाई, कपड़े लेकर गई, कुछ नहीं बोली... मैं क्या कहूं?" मेरा घर भी भाई की पेंशन से चलता है।  हमारे पास न पहले पैसे थे और न अब हैं...जो भी पेंशन आती है, केवल उससे ही घर चलता है। 

उन्होंने कहा, 'हमारे घर में तो कोई नहीं आता और वह कैसे आती थी यह तो हमें नहीं पता कि वह ट्रेन से आती थी या बस से आती थी।  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी वकील के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि आगे क्या होगा।'

हरियाणा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को लेकर किया दावा किया?

बता दें कि रविवार को हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे।  अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी। 

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा ​​के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी।