नई दिल्ली: शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने बुधवार को लोकसभा सांसद शशि थरूर की बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में पनामा में उनके बयान को लेकर आलोचना की है। उदित राज ने शशि थरूर को 'भाजपा के प्रचार स्टंट का प्रवक्ता' तक कहा।
पनामा में शशि थरूर के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उदित राज ने कहा कि वे 'भाजपा के सुपर प्रवक्ता हैं और पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं।' उदित राज ने केंद्र की मोदी सरकार पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया।
उदित राज ने शशि थरूर के बारे में क्या कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उदित राज ने कहा, 'कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के सुपर प्रवक्ता हैं और पीएम मोदी और सरकार के पक्ष में जो बातें भाजपा नेता नहीं कह रहे हैं, वह शशि थरूर कर रहे हैं... क्या उन्हें (शशि थरूर को) पता भी है कि पहले की सरकारें क्या करती थीं? वे (केंद्र सरकार) भारतीय सशस्त्र बलों का श्रेय ले रहे हैं। शशि थरूर भाजपा के प्रचार स्टंट के प्रवक्ता बन गए हैं।'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ दिन पहले पनामा में कहा था कि भारत ने हाल के वर्षों में अपना दृष्टिकोण बदल दिया है, और आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
थरूर ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा था, 'हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है, वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। इस पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। जब पहली बार भारत ने सितंबर 2015 में आतंकी ठिकाने पर हमले के लिए नियंत्रण रेखा पार की थी। यह कदम पहले से कुछ ऐसा था जो हमने पहले नहीं किया था। कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी।'
थरूर ने आगे कहा, 'उरी में हमने किया था, और फिर जनवरी 2019 में जब पुलवामा में हमला हुआ। उस समय हमने न केवल नियंत्रण रेखा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की और बालाकोट में आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया। इस बार, हम उन दोनों से आगे निकल गए हैं। हम न केवल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से आगे निकले। हमने नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों और आतंकी मुख्यालयों पर हमला करके पाकिस्तान के पंजाबी गढ़ पर हमला किया है।'
शशि थरूर नहीं थे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस की पसंद
बता दें कि जब केंद्र ने कांग्रेस पार्टी से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर भारत का रुख प्रस्तुत करने के लिए विदेश भेजे जा रहे संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए चार नामों का प्रस्ताव देने को कहा, तो उस सूची में पूर्व कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार शामिल थे।
हालांकि, संसदीय कार्य मंत्रालय ने शशि थरूर के नाम की घोषणा की। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि राजनयिक बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कांग्रेस पार्टी के विकल्प न केवल दिलचस्प हैं, बल्कि बेहद संदिग्ध भी हैं।