नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन नीलांबुर उपचुनाव के चलते इस बारे में बात नहीं कर रहा हूं। चुनाव के बाद इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, इसके मूल्य और इसके कार्यकर्ता मेरे बहुत प्रिय हैं। मैंने 16 साल तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया है और वे उन्हें करीबी मित्र और भाई मानते हैं।

पिछले कई दिनों से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें हैं। वे अपने कई बयानों में केंद्र सरकार के फैसलों की तारीफ कर चुके हैं। कांग्रेस ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए हैं। अब शशि थरूर ने अटकलों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ मेरे मतभेद हैं। आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि उनमें से कुछ मुद्दे सार्वजनिक डोमेन में हैं और मीडिया द्वारा रिपोर्ट किए गए हैं।

शशि थरूर ने क्या कहा?

पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, "मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर उन पर चर्चा करूंगा। आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा। पीएम के साथ चर्चा केवल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से संबंधित मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के साथ खड़े हों। जब देश को मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं।"

पीएम मोदी की तारीफ से शुरू हुई अटकलें

शशि थरूर ने कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने एस जयशंकर को विदेश मंत्री और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री बनाए जाने पर भी खुशी जाहिर की थी। ये दोनों नेता शशि थरूर के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। इसके बाद भी थरूर समय-समय पर पीएम मोदी और उनके फैसलों की तारीफ करते रहे हैं। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थरूर ने जब पनामा में 2016 और 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया तो कांग्रेस नेता उदित राज नाराज हो गए थे। उन्होंने थरूर को सुपर बीजेपी प्रवक्ता करार दिया था।

पीएम मोदी ने इशारों में कही थी बात

इसी साल मई महीने की शुरुआत में पीएम मोदी केरल के विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे। उन्होंने आगे बढ़कर पीएम मोदी का स्वागत किया था और दोनों नेताओं ने मंच पर हाथ मिलाया था। इस दौरान पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और शशि थरूर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा।