नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार देर शाम एक 17 वर्षीय युवक कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या एक विशेष समुदाय के युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते की है। वहीं पुलिस ने कहा है कि दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतक कुणाल गांधी नगर की एक गारमेंट्स की दुकान में काम करता था और घटना के वक्त वह दूध लेने घर से निकला था। तभी कुछ लड़कों ने उसे रास्ते में घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुणाल को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या के पीछे लेडी डॉन?
कुणाल की माँ का रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। उसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिंदू था। उन्होंने बताया, मैं तो घर बेचकर जाना चाहती थी, लेकिन बेटे को ही खो बैठी। उन्होंने अपने किसी और की दुश्मनी मेरे बेटे से निकाल ली।” मृतक की माँ ने आरोप लगाया कि इलाके में 'लेडी डॉन' के नाम से कुख्यात जिक्रा का इसमें हाथ हो सकता है जो हाल ही में जेल से रिहा हुई है और इलाके में दहशत फैलाए हुए है। हालांकि पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में जिक्रा की कोई संलिप्तता नहीं पाई है। मृतक की बहन करीना ने कहा, कुणाल को किसी ने बुलाया और फिर चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। हम न्याय चाहते हैं।
मृतक के पिता राजबीर सिंह ऑटो चलाते हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को 4-5 लड़कों से घिरा देखा, जो उसे चाकू मार रहे थे।” राजबीर ने दावा किया कि “इलाके में पहले ही कई हिंदू परिवार अपना घर बेचकर जा चुके हैं और अब और लोग जाने की सोच रहे हैं।
इलाके में प्रदर्शन, 'योगी मॉडल' के तहत न्याय की मांग
हत्या के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सीलमपुर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने योगी मॉडल के तहत न्याय की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में ‘बुलडोजर कार्रवाई’ की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
#WATCH दिल्ली: सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/SIfaiNR3ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
उन्होंने 'योगी मॉडल से न्याय चाहिए' और 'हिंदुओं के लिए सीलमपुर असुरक्षित है' जैसे नारे लगाए। कुछ लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए जिन पर लिखा था – यह घर बिकाऊ है, हिंदू पलायन और योगी जी, हमारी मदद करो। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मेरी खुद पुलिस कमिश्नर से बात हुई है... जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी खोज पुलिस कर रही है। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। परिवार के साथ न्याय होगा। किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। FIR… https://t.co/OFN0zw0kzdpic.twitter.com/7NAxMRMPXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
आरोपियों की पुलिस ने की पहचान
पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने कहा, “आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जांच तेजी से की जा रही है। जिनके नाम सामने आए हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अगर कोई और आरोपी सामने आता है, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पटपड़गंज से विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, “हम अपराधियों को सजा दिलवाकर रहेंगे। जिस प्रकार का कारोबार यहां चल रहा है, उसे जड़ से खत्म किया जाएगा। सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।”
वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने सीलमपुर की घटना को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, सीलमपुर में 17-साल के युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है। आतिशी ने पूछा- क्या कर रही है दिल्ली पुलिस? क्या कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह? क्या कर रही है डबल इंजन की सरकार?
आतिशी के ट्वीट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि आतिशी को जवाब देना चाहिए कि आंतरिक संघर्ष को कानून व्यवस्था से कैसे जोड़ा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में हुए ऐसे मामलों में पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सचदेवा ने कहा, इस मामले में भी वे दोनों घोषित अपराधी हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें अभी शांति बनाए रखने की जरूरत है..."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और AAP नेता आतिशी के सीलमपुर पर ट्वीट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी को जवाब देना चाहिए कि आंतरिक संघर्ष को कानून व्यवस्था से कैसे जोड़ा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में हुए ऐसे मामलों में पुलिस ने सभी… pic.twitter.com/hQCFQapaGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
जांच जारी, तनाव बरकरार
फिलहाल हत्या के पीछे का सही मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर भेजा है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच रही है कि हमलावर नाबालिग हैं या नहीं।
इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस सतर्क है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और पूरे घटनाक्रम को साम्प्रदायिक रंग देने की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।