नई दिल्ली: 15 अगस्त से पहले दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा चूक का बड़ा मामला सामने आया है। लाल किले के प्रवेश के पास नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक नकली बम (Dummy Bomb) का पता न लगा पाने के कारण पुलिस ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते हुई यह घटना सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता और तैयारियों की जाँच के उद्देश्य से एक आंतरिक सुरक्षा जांच का हिस्सा थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम को एक नकली विस्फोटक उपकरण लेकर परिसर में बिना पकड़े घुसने का प्रयास करने का काम सौंपा गया था।

इसकी जानकारी केवल कुछ अधिकारियों को थी। हैरान करने वाली बात रही कि यह टीम नकली बम को सुरक्षा जांच में तैनात अधिकारियों की नजर से बचाकर ऐतिहासिक स्मारक के प्रवेश द्वारों से सफलतापूर्वक अंदर ले जाने में कामयाब रही। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'डमी उपकरण ले जाने वाली टीम लाल किले के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच को भेदने में कामयाब रही। वस्तु का पता न लगा पाने से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल उठे हैं।' 

रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा जांच में तैनात कर्मियों के निलंबन के साथ-साथ मामले में एक आंतरिक जाँच भी चल रही है। यह वाकया उस समय सामने आया है जब 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह बस कुछ दिन दूर रह गया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण इस दिन के सबसे मुख्य आकर्षण में से एक होता है। इस दिन यहां न केवल बड़ी संख्या में आम लोग बल्कि वीवीआईपी मूवमेंट भी होता है। पक्ष-विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ-साथ विदेश मेहमान और दूसरे देशों के राजदूत भी लाल किले पर होने वाले इस समारोह में हिस्सा लेते हैं।