एयर इंडिया विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से सामने आएगा हादसे का सच

प्लेन हादसे के बाद से मलबे की लगातार खंगाला जा रहा है। रविवार को मलबे से दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला है। इस डिवाइस को जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही हादसे के वजह की अहम जानकारी सामने आ सकती है।

air india

air india Photograph: (IANS)

अहमदाबाद: एयर इंडिया विमान हादसे में दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। इसके बाद जांचकर्ताओं ने जांच तेज कर दी है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर), जिसे आमतौर पर दूसरा ब्लैक बॉक्स कहा जाता है। उसे मलबे के कॉकपिट भाग से निकाल लिया गया है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर ) एक महत्वपूर्ण उपकरण है। जो विमान के कॉकपिट में होने वाली सभी आवाजों को रिकॉर्ड करता है। जिसमें पायलटों के बीच बातचीत, रेडियो प्रसारण, अलार्म की आवाज और दुर्घटना से पहले के अंतिम क्षणों में होने वाली कोई भी पृष्ठभूमि की आवाज शामिल है।

दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) जांचकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है। यह चालक दल के निर्णय लेने की प्रक्रिया को फिर से बनाने, संभावित मानवीय त्रुटियों या यांत्रिक चेतावनियों की पहचान करने और घटनाओं के अनुक्रम को निर्धारित करने में मदद करता है। यह दुर्घटना की जांच के लिए एक अहम सुराग देता है।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के अधिकारियों ने कहा कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर ) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) का विश्लेषण किया जा रहा है। सीवीआर से पायलटों की बातचीत और कॉकपिट की आवाजों जैसे महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है, जो दुर्घटना के कारणों और घटनाओं के क्रम को समझने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने भी इस बरामदगी की पुष्टि की।

विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270

रविवार को वो अहमदाबाद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जांच प्रक्रिया की समीक्षा की फिर सिविल अस्पताल गए, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मेघानीनगर में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। मृतकों में 241 यात्री शामिल हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान में सवार थे, साथ ही कई अन्य लोग भी हैं जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय आस-पास के छात्रावासों, मेस हॉल और आसपास के आवासीय क्षेत्रों में मौजूद थे।

इस बीच, गुजरात सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सम्मान में सोमवार को राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई। शोक अवधि के दौरान सभी आधिकारिक समारोह और समारोह स्थगित रहेंगे तथा सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article