नई दिल्लीः सऊदी अरब द्वारा भारत के निजी हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती के दावों के बीच महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है। महबूबा मुफ्ती ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय से इस मामले को रियाद में उठाने का आग्रह किया। वहीं, सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी विदेश मंत्रालय से तीर्थयात्रियों की परेशानी को कम करने के बारे में कहा है।
महबूबा ने अरब के इस को परेशान करने वाला बताया और कहा कि सऊदी अरब के इस कदम ने तीर्थयात्रियों और टूर ऑपरेटर्स को चिंता में डाल दिया है।
महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला ने क्या कहा?
महबूबा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा "सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट दर्शाती हैं कि भारत का निजी हज कोटा एकाएक 80 प्रतिशत घटा दिया गया है। अचानक से आए इस फैसले ने देशभर के तीर्थयात्रियों और टूर ऑपरेटर्स को चिंता में डाल दिया है। विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि इस मामले में सऊदी अरब सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर समाधान की तलाश करें।"
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम कार्यालय ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि 52 हजार से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के हज स्लॉट रद्द किए जाने की खबर चिंतित करने वाली है। कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इनमें से अधिकतर भुगतान कर चुके थे।
सीएम कार्यालय की तरफ से एक्स पर पोस्ट करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा गया है कि तीर्थयात्रियों के हित में समाधान निकालने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों से संपर्क करें। इस साल पवित्र स्थान की यात्रा के लिए इंतजार कर रहे लोगों की परेशानी कम करने के लिए उपाय जरूरी है।
कब है हज यात्रा?
इस साल हज यात्रा चार से नौ जून के बीच होने वाली है। हज यात्रा इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने में होती है। भारतीय तीर्थयात्रियों के अप्रैल के आखिरी में जाने की उम्मीद है।
भारत में हज यात्रा दो तरह से होती है। एक तो अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली हज समिति द्वारा कराई जाती है और दूसरी निजी टूर ऑपरेटर्स द्वारा कराई जाती है। इन निजी टूर ऑपरेटर्स को हज समूह आयोजक भी कहा जाता है।
इसी साल जनवरी में भारत ने सऊदी अरब के साथ हज समझौता किया जिसमें 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा सुनिश्चित किया गया था। यह समझौता केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल -रबिया के बीच जेद्दा में हुआ।