मुंबई: साल 2002 और 2003 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का मास्टरमाइंड रहे साकिब नाचन ने आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साकिब नाचन जेल में बंद है।
वेबसाइट लॉ बिट डॉट इन के अनुसार साबिक नाचन ने ISIS और उसके जैसे कुछ अन्य समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाली भारत सरकार की अधिसूचना को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने उसकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई की। इस दौरान नाचन जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीठ के सामने उपस्थित हुआ।
कोर्ट ने आतंकी से कहा- एमिकस की सहायता लो
इस सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने नाचन से कहा कि वह इस मामले में एक एमिकस (किसी मामले में कोर्ट की सहायत के लिए नियुक्त होने वाले वकील) के जरिए अपनी बात रख सकता है। पीठ ने कहा, ‘आप जेल से ऑनलाइन उपस्थित हो सकते हैं…यदि आप कुछ जोड़ना चाहते हैं, तो हम आपको अनुमति देंगे।’
नाचन ने इस पर सहमति जताई। पीठ ने कहा, ‘हम जेल अधिकारियों से आपको एमिकस से मिलने की अनुमति देने के लिए कहेंगे।’
साकिब नाचन पर आतंक के कई मामले
एनआईए ने साल 2023 में नाचन को मुख्य आरोपी और आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख होने का दावा किया था। उसके बारे में कहा जाता है कि वह आतंकी संगठन में शामिल होने वाले युवाओं को ‘आईएसआईएस के खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ’ दिलाता था।
मुंबई विस्फोटों के लिए नाचन को मार्च 2016 में दोषी ठहराया गया था। हालांकि, जेल में ‘अनुशासित’ होने के कारण नवंबर 2017 में ही उसे रिहा कर दिया गया। इस तरह उसने तब जेल में 2 साल से भी कम समय बिताया। बाहर आने के बाद वह फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया।
पिछले साल नाचन हुआ था फिर गिरफ्तार
नाचन को पिछले साल दिसंबर एनआईए द्वारा पकड़ गया। वह महाराष्ट्र और कर्नाटक में एनआईए की कार्रवाई के बाद पकड़े गए 15 आतंकवादियों में से एक था, जो ISIS मॉड्यूल की आतंकी साजिश का हिस्सा थे।
पकड़े गए इन आतंकवादियों द्वारा ग्रामीण ठाणे के एक गांव को ‘अल-शाम’ (इस्लामिक शासन वाला आजाद क्षेत्र) तक घोषित किया गया था। नाचन 1991 से आतंकी गतिविधियों में शामिल है। नाचन प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का सेक्रेटरी भी रह चुका है।
उस पर अफगान जिहाद के दौरान अन्य मुजाहिदीनों के साथ लड़ने और भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान से आतंकवाद का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजने का भी आरोप है।
नाचन के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम या बीकॉम) की डिग्री है। एक सामाजिक कार्यकर्ता और जिला परिषद प्रमुख के बेटे नाचन के पास ठाणे जिले के पड़गाह स्थित बोरीवली गांव और उसके आसपास काफी पैतृक जमीन रही है।