कोलकाताः पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने को लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया था।
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस की राजनीति विभाजन और मुस्लिम वोट बैंक हासिल करने की राजनीति है। हिंदुओं की अवमानना करना और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना और उनको भारत में दरकिनार कर देना ही कांग्रेस की नीति और एजेंडा है।
समाज के अंदर ऐसे भेदभाव को जीवित रखकर वे हर हाल में मुस्लिम वोट बैंक हासिल करना चाहते हैं। इसके अलावा और कुछ नहीं है।”
हुसैन दलवई ने महाकुंभ की सफाई व्यवस्था पर उठाया था सवाल
दरअसल, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए महाकुंभ की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, “कुंभ मेले में स्नान करने के बाद लोगों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से सही व्यवस्था की आवश्यकता है, जो इस समय पूरी तरह से नहीं हो पा रही है।
लाखों लोग गंगा नदी में स्नान करने आते हैं, लेकिन वहां की गंदगी और असुरक्षित स्थिति को देखते हुए बीमारियों के फैलने का खतरा बहुत अधिक हो सकता है।”
दलवई ने हज यात्रा का उदाहरण देते हुए बताया था, “हज यात्रा के दौरान भी अच्छे इंतजाम होते हैं, जहां दुनिया भर से लोग आते हैं और वहां की व्यवस्था बहुत सख्त होती है। उनका मानना है कि वैसे ही कुंभ मेला में भी बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर इस आयोजन में कोई गड़बड़ी होती है तो इससे पूरे देश और समाज को नुकसान हो सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि कुंभ मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए उचित स्वास्थ्य जांच, साफ-सफाई और व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी के फैलने का खतरा न हो।”
(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)