संभल हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पुलिस ने जगह-जगह लगाए पोस्टर

सीसीटीवी के माध्यम से इनका घटना में संलिप्त होना पाया गया है। इस कारण इनकी तस्वीरें चस्पा की जा रही हैं, जिससे इनकी पहचान हो सके और इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

sambhal violence, up news, sambhal news, jama masjid,

Photograph: (IANS)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टर पुलिस ने जगह-जगह लगाए हैं। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के 74 ऐसे उपद्रवियों की पहचान की जानी है।

सीसीटीवी के माध्यम से इनका घटना में संलिप्त होना पाया गया है। इस कारण इनकी तस्वीरें चस्पा की जा रही हैं, जिससे इनकी पहचान हो सके और इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। इनके पोस्टर संभल के सभी सार्वजनिक स्थानों में चस्पा किए जाएंगे। जो इनकी पहचान करेगा, उसे उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

वीडियो और तस्वीरों के जरिए उपद्रवियों की पहचान

संभल हिंसा के बाद से पुलिस लगातार वीडियो और तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है। कुछ ऐसे लोग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन वे लोग भीड़ के बीच मौजूद थे। उनकी पहचान के लिए पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं।

गत 24 नवंबर को संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी। भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग भी की थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे। कुछ लोगों की जान भी चली गई थी।

इस दौरान हिंसा से जुड़े वीडियो के आधार पर कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाए हैं, जिससे उनकी पहचान हो सके।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article