'पाकिस्तान न करे यह दिखावा कि...', विदेश मंत्री एस जयशंकर को क्यों की यह टिप्पणी?

पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नीदरलैंड में टिप्पणी की है कि पाकिस्तान को यह दिखावा नहीं करना चाहिए कि वह आतंकवाद में शामिल नहीं है।

S Jaishankar, pakistan

एस जयशंकर Photograph: (IANS)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। विदेश मंत्री ने डच अखबार के सवाल का जवाब देते हुए कहा पाकिस्तान यह दिखावा करना बंद कर दे कि वह भारत के खिलाफ होने वाले आतंकवादी हमलों में शामिल नहीं है। 

डच अखबार में इस्लामाबाद की तरफ से जोर देकर कहा गया था कि उसने अपने क्षेत्र में संचालित किसी भी आतंकवादी समूह के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

नीदरलैंड की यात्रा पर एस जयशंकर

एस जयशंकर इन दिनों नीदरलैंड की यात्रा पर हैं जहां उनका जोर दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूती देना है। नीदरलैंड यूरोपीय संघ में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इस दौरान उनसे 2022 में की गई टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को 'आतंकवाद का केंद्र' कहा था। इस पर उन्होंने जवाब दिया "मैं ऐसा सुझाव नहीं दे रहा हूं... मैं यह कह रहा हूं।"

जयशंकर ने कहा "मान लीजिए कि एम्सटर्डम के मध्य में एक सैन्य केंद्र है जहां पर हजारों की संख्या में लोग सैन्य प्रशिक्षण से रहे हैं। क्या आप कहेंगे कि आपकी सरकार को इसके बारे में कुछ नहीं पता?"

कुख्यात आतंकी पाकिस्तान में हैं

उन्होंने आगे कहा कि "हमें इस कथन पर नहीं चलना चाहिए कि 'पाकिस्तान नहीं जानता कि क्या चल रहा है।' संयुक्त राष्ट्र की सूची में सबसे कुख्यात आतंकवादी पाकिस्तान में हैं। वे बड़े शहरों में काम करते हैं दिनदहाड़े...। उनके पते ज्ञात हैं... उनकी गतिविधियां ज्ञात हैं...उनके आपसी संपर्क ज्ञात हैं।"

एस जयशंकर ने आगे कहा "तो चलिए हम यह दिखावा न करें कि पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है। राज्य इसमें शामिल नहीं है। सेना इसमें पूरी तरह से शामिल है।"

इससे पहले विदेश मंत्री ने डच ब्राडकास्टर एनओएस (NOS) से बातचीत करते हुए कहा था कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान से शत्रुता शुरू हो गई थी।  

जयशंकर ने आगे कहा था कि पहलगाम के पीछे के आतंकवादी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के "चरम धार्मिक दृष्टिकोण से प्रेरित थे।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article