नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे 'गलत और फर्जी सूचनाओं' की पोल एक बार फिर खोली है। पाकिस्तान की ओर से आए फोन के बाद युद्धविराम पर तैयार हुए भारत ने उन दावों को खारिज किया है जिसमें ऐसी बातें फैलाई गई कि एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल को नुकसान पहुंचा है।
युद्धविराम की घोषणा के कुछ देर बाद शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अपने जेएफ 17 से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से गलत है।'
कर्नल सोफिया ने कहा, 'दूसरा, उनकी ओर से एक और गलत सूचना फैलाने की कोशिश हुई कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए। यह बातें भी पूरी तरह से गलत हैं।'
'मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने की बात गलत'
कर्नल सोफिया ने आगे कहा, 'तीसरी बात, पाकिस्तान के गलत सूचना के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुँचाया गया, ये भी पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुँचाया। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी भारतीय सैन्य अभियान सख्ती से आतंकवादी शिविरों और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े बुनियादी ढांचे पर लक्षित रहे हैं।
पाकिस्तान के एयर बेस को हुआ नुकसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्योमिका सिंह ने कहा, 'सर्वोच्च सम्मान के साथ, हमारे अभियान विशेष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादी शिविरों पर लक्षित हैं। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है।'
उन्होंने कहा, 'कई महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों- स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, एडी हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा को मुश्किल बना दिया है।'
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक मिसाइल हमलों के बाद, पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाकर कई गलत सूचनाएं फैलाने की कोशिश की। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने भी पिछले तीन से चार दिनों में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की ओर से किए गए कई दावों को की पोल खोली है।