नई दिल्लीः बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने चिंता व्यक्त की है। तख्तापलट के बाद हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने एक्स पर कड़ी निंदा की।
दत्तात्रेय ने कहा, हिंदू और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की महिलाओं के खिलाफ लक्षित हत्याएं, लूटपाट, आगजनी और जघन्य अपराध तथा बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है। आरएसएस इसकी कड़ी निंदा करता है।
दत्तात्रेय होसाबले ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने भारत सरकार से भी हिंदुओं और बौद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही दत्तात्रेय ने विश्व समुदाय और भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की, कि वह हिंदू, बौद्ध समुदाय के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हों, जिन्हें सताया जा रहा है।
मालूम हो कि, बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई है। अल्पसंख्यकों पर बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर भारत सरकार ने भी चिंता जताई है। भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री से संपर्क साधा है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
उधर, केंद्रीय गृहमंत्रीर अमित शाह ने बांग्लादेश में चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए शुक्रवार भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया। अमित शाह ने एक्स (ट्विटर) पर कहा, "बांग्लादेश में चल रही स्थिति के मद्देनजर, मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है।''
अमित शाह ने बताया कि ''यह समिति बांग्लादेश के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। समिति का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान के एडीजी करेंगे।"
The central government has constituted a committee that is to be headed by the ADG, Border Security Force, Eastern Command - to monitor the current Indo-Bangladesh Border (IBB) situation.
"...The committee will maintain communication channels with their counterpart authorities… pic.twitter.com/Smwcx3MlSA
— ANI (@ANI) August 9, 2024
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर शुक्रवार अमित शाह से मुलाकात की। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने अमित शाह से हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
अमित शाह से मुलाकात के बाद बजरंग बागड़ा ने बताया कि दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री से की और उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारत के हिंदू समाज की व्यथा और चिंता से अवगत कराया। साथ ही गृह मंत्री से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आवाज उठाई और मोहम्मद यूनुस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
IANS इनपुट के साथ