RPSC ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हुए हैं और आवेदन 14 मई तक कर सकेंगे।

एडिट
Assistant Electrical Engineer, MPPGCL

राजस्थान में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर होगी भर्ती Photograph: (ग्रोक)

जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है। इसके लिए कुल नौ पदों पर भर्ती की जाएगी। 

21-40 आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आरपीएससी ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत अभ्यर्थियों को कुछ छूट दी जाएगी। ऐसे में आवेदन करने से पहले आरपीएससी द्वारा भर्ती से संबंधित अधिसूचना जरूर पढ़ें।  

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारक भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्रीधारकों को तीन साल का अनुभव अनिवार्य है तो वहीं डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों के लिए 10 साल कार्यानुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती से संबंधित अधिसूचना में भी कुछ जानकारी दी गई है। 

इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए अनारक्षित पदों पर भर्ती के लिए चार, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक, एससी, एसटी के लिए एक-एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दो पदों पर भर्ती की जाएगी। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और दूसरे राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है।

अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये, एससी, एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। वहीं, आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन के लिए 500 रुपये का शुल्क लगाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article