चंडीगढ़ः हरियाणा में कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पार्टी ने एसआईटी जांच की मांग की है। हिमानी नरवाल की लाश  रोहतक-दिल्ली हाईवे पर स्थित समपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था।

हिमानी नरवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था और कई राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। वह रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आयोजनों में भी शामिल रही थीं। इसके अलावा, हिमानी हरियाणवी लोक कलाकारों के साथ कांग्रेस की रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में भी परफॉर्म करती थीं।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को राहगीरों ने समपला बस स्टैंड से करीब 200 मीटर दूर एक लावारिस सूटकेस देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें हिमानी का शव मिला। गले पर चोट के निशान देखे गए, जिससे अंदेशा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

समपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शुरुआती जांच में आशंका है कि हिमानी की हत्या कहीं और करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

भाई की 12 साल पहले हुई थी हत्या

हिमानी के भाई की हत्या और पिता की आत्महत्या के बाद अब उसकी निर्मम हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि, हिमानी के शव पर गले पर चोट के निशान थे, जिससे अंदेशा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। फोरेंसिक टीम की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले हिमानी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उसकी एक हड्डी टूटी हुई मिली और चेहरे से खून बह रहा था।

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि नरवाल के बड़े भाई ने करीब 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके पिता शेर सिंह ने दस साल पहले फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। 

कांग्रेस ने की SIT जांच की मांग

हिमानी की हत्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। कांग्रेस विधायक भरत भूषण बत्रा ने रोहतक पुलिस अधीक्षक से विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की है। उन्होंने कहा, "आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।"

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना को हरियाणा की कानून व्यवस्था पर बड़ा धब्बा करार दिया। उन्होंने निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

'हरियाणा महिलाओं के लिए असुरक्षित राज्य'

हुड्डा ने कहा, "राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और केंद्रीय सरकार के सामाजिक प्रगति सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है। बीजेपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।"

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में हर दिन औसतन तीन से चार हत्याएं, कई दुष्कर्म, अपहरण और 100 से अधिक चोरी के मामले सामने आते हैं। उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति जंगलराज जैसी हो गई है।" 

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 238(a) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि हिमानी के मोबाइल की कॉल डिटेल और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।