वाराणसीः बुधवार को वाराणसी पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास पर हुई डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषणों और नकदी की बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझा ली। रामनगर और भेलूपुर थानों की पुलिस व एसओजी वाराणसी की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात कोदोपुर में नदी किनारे मुठभेड़ के दौरान छह आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान तीन अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए, जबकि तीन ने डर कर आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं एक मौके से फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी बताये जा रहे हैं।
19 मई 2025 को संकट मोचन मंदिर के महंत के तुलसी घाट स्थित आवास पर ड़ेढ़ करोड़ रुपये के गहने और लाखों रुपये नकदी की चोरी की घटना हुई थी। भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 171/2025, धारा 305/331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार, प्रभारी पुलिस अधिकारियों और एसओजी वाराणसी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
VIDEO | Varanasi: On Police encounter with thieves, DCP Kashi Gaurav Bansal, says, “On Sunday, a theft occurred at Sankat Mochan temple priest’s home. We were informed about the incident on Monday when he returned from Delhi. We checked the CCTV footages and conducted an… pic.twitter.com/TbQaE50g1b
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025
तीन को गोली लगी, 3 ने सरेंडर किया
चोरों के साथ पुलिस मुठभेड़ पर डीसीपी काशी गौरव बंसल ने पीटीआई को बताया कि "रविवार को संकट मोचन मंदिर के पुजारी के घर चोरी हुई। हमें घटना की जानकारी सोमवार को तब मिली जब वे दिल्ली से लौटे। हमने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और जांच की। बंसल ने आगे कहा कि आरोपियों का पता लगाया गया और उन्हें पकड़ा गया। मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गोली लगी और बाकी तीन ने सरेंडर कर दिया। कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।"
बदमाशों के पास से ड़ेढ़ करोड़ के चोरी हुए आभूषण, नकदी बरामद
21 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी के अभियुक्त रामनगर के बदल की झाड़ी में छिपे हैं। तुरंत क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने मुठभेड़ की, जिसमें 3 अभियुक्त घायल हो गए। इस कार्रवाई में 6 आरोपी गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से ड़ेढ़ करोड़ के चोरी हुए आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन और अवैध असलह बरामद किए गए। रामनगर थाने में मुकदमा संख्या 105/2025, धारा 3(5)/109 BNS और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया।
अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राकेश दुबे (36 वर्ष), विकी तिवारी (29 वर्ष) और जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल (38 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी अम्बा, थाना सेनपुर, जनपद कैमूर, भभुआ (बिहार) के निवासी हैं। इनके अलावा शशि कुमार मद्धेशिया (22 वर्ष), निवासी नारायणपुर दुबे, थाना खम्हाप, जिला देवरिया; अतुल शुक्ला (26 वर्ष), निवासी मुझावा माफ, थाना कोतवाली, जिला फर्रुखाबाद; और दिलीप चौबे उर्फ बंशी (29 वर्ष), निवासी भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि संकट मोचन मंदिर के महंत के घर हुई चोरी में उनका ही हाथ था। पुलिस अब अन्य संभावित चोरी की घटनाओं में इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।