गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा

भारत अपना 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर वाघा बॉर्डर पर झंडा फहराया गया और मिठाई बांटी गई।

एडिट
republic day, wagah border, draupadi murmu,

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा। फोटोः आईएएनएस

नई दिल्ली: आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक राष्ट्रीय पर्व की धूम है। वाघा बॉर्डर पर पूरी आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। इस मौके पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर बीएसएफ कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ के जवान उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं।

मरीना बीच पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

चेन्नई के मरीना बीच पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद हैं। बता दें, इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह का विषय "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" है, जिसका उद्देश्य देश की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करना है।

कोयंबटूर जिले के कलेक्टर क्रांतिकुमार पाडी ने वी.ओ.सी मैदान में ध्वजारोहण किया। झंडा फहराने के बाद उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारे और कबूतर आसमान में छोड़े, जो समारोह को और भी खास बना दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस की सलामी स्वीकार की और शहीदों के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कलात्मक प्रस्तुतियां दी गईं, जो पूरे कार्यक्रम का आकर्षण रहीं।

वहीं मुंबई के मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 3 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीपी जयंत बजबले ने झंडा फहराया।

कार्यक्रम में विभिन्न पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस अवसर पर देशभक्ति का उत्सव मनाया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया। समारोह के दौरान डीसीपी ने पुलिसकर्मियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महल स्थित केंद्रीय कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर संघचालक राजेश लोया ने किया। वहीं झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली। कार्यक्रम में संघ के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article