RBSE 10th Result: वंदना चौधरी ने किया टॉप, चार विषय में मिले पूरे अंक

राजस्थान बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री विजय दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजे घोषित किए। इस परीक्षा में वंदना चौधरी ने टॉप किया है।

rbse high school result vandana choudhary topper education minister madan dilawar video confrencing

राजस्थान में वंदना चौधरी ने किया टॉप

जयपुरः राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने हाई स्कूल का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा के बाद नतीजों के इंतजार में बैठे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है। ऐसे में अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी दर्ज करें और थोड़ी देर में रिजल्ट सामने होगा। साल 2025 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 93.06 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं, लड़कियां एक बार फिर से लड़कों से आगे निकल गई हैं। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.8 फीसदी रहा तो वहीं 93.16 फीसदी लड़के पास हुए। 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजे जारी किए। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस बार 10 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। 

परीक्षा में वंदना चौधरी ने टॉप किया है। वंदना को 99.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। वंदना को 600 में 597 अंक मिले हैं। वहीं, जयेश सोनी और खुशबू सोनी नाम के जुड़वा-भाई बहन ने टॉप किया है। जयेश सोनी ने 98.81 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, खुशबू सोनी ने 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 

कैसे चेक करें नतीजे? 

नतीजे चेक करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं। यहां आरबीएसई हाई स्कूल रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें। थोड़ी देर में रिजल्ट दिखेगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

वहीं, जिन छात्रों के कम अंक आए हैं उनके पास कॉपियां रीचेक कराने का ऑप्शन है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से जल्द ही शेड्यूल जारी होगा। वहीं, एक या दो विषयों में फेल हुए छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। 

टॉपर्स को क्या मिलेगा? 

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को राजस्थान सरकार की तरफ से प्राइज मनी और अवार्ड भी दिया जाएगा। सरकार टॉपर्स को लैपटॉप, ट्रॉफी, स्कॉलरशिप आदि की घोषणा कर सकती है। सरकार प्राइज मनी का भी ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बार टॉप करने वाले छात्रों को लाखों रुपये की प्राइज मनी की घोषणा सरकार द्वारा की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article