मुंबई में आरबीआई कार्यालय को मिली 'लश्कर-ए-तैयबा' की धमकी

कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। कॉलर ने आरबीआई अधिकारियों से बैक रोड को ब्लॉक करने का आदेश दिया और बताया कि एक इलेक्ट्रिक कार वहां खराब हो गई है।

एडिट
RBI bomb threat, RBI bombing Email, Russian language, Mumbai Police on RBI bomb,

आरबीआई। फोटोः IANS

मुंबईः यहां भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालय में शनिवार सुबह एक धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का 'सीईओ' बताया। कॉलर ने आरबीआई अधिकारियों से बैक रोड को ब्लॉक करने का आदेश दिया और बताया कि एक इलेक्ट्रिक कार वहां खराब हो गई है।

इस संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन मौके से कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली। हालांकि धमकी के बाद कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। वहीं एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 11 बजे आरबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने  कहा, “मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ हूं। बैंक बंद कर दो! इलेक्ट्रिक कार क्रैश।” कॉल करने वाले का नंबर Truecaller पर संजीव कुमार के नाम से सेव था। इस धमकी के बाद, ग्राहक सेवा कर्मचारियों ने तुरंत अपने पर्यवेक्षक और सुरक्षा प्रभारी को सूचित किया, जिसके बाद मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी गई।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस के अलावा, क्राइम ब्रांच अधिकारी भी समानांतर जांच कर रहे हैं। पुलिस का संदेह है कि यह कॉल एक झूठी धमकी हो सकती है, क्योंकि कॉल करने वाले ने धमकी देने के बाद गाना भी गाया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 351(3), 351(4), 353(1)(E) और 353(2) के तहत केस दर्ज किया है।

लश्कर-ए-तैयबा वह आतंकवादी संगठन है जिसने 2008 में मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। इसके प्रमुख जकीर रेहमान लखवी को पाकिस्तान में जेल में रखा गया है।

होक्स की घटनाओं में बढ़ोतरी

हाल ही में होक्स (झूठी धमकियों) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ दिनों पहले, एक इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद रायपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जो बाद में झूठी साबित हुई। इसी प्रकार का एक और मामला बुधवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामने आया, जहां एक अज्ञात कॉलर ने धमकी दी थी कि एक यात्री के पास विस्फोटक सामग्री है। हालांकि, बाद में जांच में कोई धमकी नहीं मिली और सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया।

इस तरह के 400 से अधिक कॉल्स कुछ हफ्तों में किए गए थे। हालांकि कॉल्स की आवृत्ति कम हुई है, फिर भी इन घटनाओं ने मुंबई पुलिस को सक्रिय कर दिया। पिछले महीने, मुंबई और दिल्ली के कई स्कूलों, साथ ही तिरुपति के होटलों को भी धमकी भरे कॉल्स मिले थे, जिनकी बाद में जांच में पुष्टि हुई कि वे फर्जी थे।

केंद्र सरकार ने इस बढ़ते खतरे को लेकर गंभीर चिंता जताई है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं के प्रसार के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा वे भारत में प्राप्त छूटों से वंचित हो सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक सलाह जारी करते हुए कहा कि बम की झूठी धमकियां न केवल नागरिकों को परेशान करती हैं, बल्कि देश की आर्थिक सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article