नई दिल्लीः दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार पानी भरने से उसमें डूबकर तीन छात्रों की मौत हो गई। बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्र फंस गए थे। इस घटना में आपराधिक मामला दर्ज कर कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार तेज बारिश के बाद RAU कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया जिसमें तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25) और नेविन डालविन (28) की जान चली गई। ये छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
रस्सियों से बेसमेंट में फंसे छात्रों को निकाला गया बाहर
मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां कई छात्र मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद फंसे छात्रों को निकालने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में तैरते फर्नीचर की वजह से बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न हुई।
12 फीट गहरा था बेसमेंट
अग्निशमन सेवा के निदेशख अतुल गर्ग के मुताबिक, पानी निकालने में बहुत समय लगा…बेसमेंट 12 फीट गहरा था और इसलिए बहुत समय लगा। गर्ग ने कहा कि हमने तीन छात्रों के शव निकाले। सभी शवों को RML शवगृह भेज दिया गया है। गर्ग ने कहा कि ये जांच का विषय है।
Delhi: Former DCW Chairperson and RS MP Swati Maliwal arrives at RML Hospital to meet the family of the deceased students pic.twitter.com/hVjBgMylTa
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
हादसा नहीं यह हत्या, इसकी आम आदमी पार्टी जिम्मेदारः भाजपा
छात्रों की मौत पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यह हादसा नहीं हत्या है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह हादसा नहीं आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या है।
उन्होंने कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है। सवाल यह उठता है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। पूनावाला ने इसी हफ्ते दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र के करंट की चपेट में आकर मौत की घटना का भी जिक्र किया।
पूनावाला ने कहा, “इस प्रकार से कई मौतें हुई हैं। क्या दिल्लीवासियों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार की पूरी प्राथमिकता केवल प्रेस कांफ्रेंस करो, विज्ञापन दो और केवल दोषारोपण करो है।”
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी घटना के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन में इस तरह की पांच मौतें हो चुकी हैं। कभी बरसात में बिजली का शॉक लगने से तो कभी बेसमेंट में।
सिरसा ने इसे आप की लूट और भ्रष्टाचार का नमूना बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथी नालों की सफाई का सारा पैसा खा गये। एक घंटे की बारिश में ही दिल्ली भर जाती है। लोगों के बेसमेंट भर जाते हैं सिरसा ने भी कहा कि यह हत्या है और इसकी जिम्मेदार दिल्ली की आप सरकार है।
छात्रों का विरोध प्रदर्शन, मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल
तीन कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत के बाद अन्य छात्र सड़क पर उतर आए हैं। रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने मृतकों को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को 5 करोड़ मुआवजा दिया जाए।
Watch: After heavy rainfall in Delhi, water filled the basement of a coaching center in Old Rajinder Nagar, leading to the deaths of three students. Following this incident, students have been protesting pic.twitter.com/7osZ4qGk5w
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
रविवार आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। मालीवाल ने घटना पर दु:ख जताया और कहा कि मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? पता चला है कि स्टूडेंट दस दिन से बार-बार ड्रेन साफ करने की डिमांड कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।”
Delhi: Former DCW Chairperson and RS MP Swati Maliwal reacts to the Old Rajinder Nagar UPSC student’s death, says, “This is not an accident but a murder… They should receive 1 crore compensation… The Kejriwal government in Delhi is responsible…” pic.twitter.com/8YlhPV8r0y
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
मालीवाल ने सवाल किया कि “अवैध बेसमेंट बिना भ्रष्टाचार के कैसे चल सकते हैं, एक्स्ट्रा फ्लोर कैसे डल जाते हैं, कैसे हो सकता है कि बिना पैसे खाए सड़क-नालियों के ऊपर कब्जे हो जाते हैं। स्पष्ट है कि कोई सुरक्षा नियम का पालन करने की जरूरत नहीं, पैसा दो और काम हो जाता है। बस हर दिन एसी रूम में बैठक करते रहो। ग्राउंड पर कोई काम करने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले पटेल नगर में करंट लगने से हुई मौत से भी कुछ नहीं सीखा।”
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कोचिंग सेंटर पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पानी अब निकल गया है… बच्चे बेसमेंट में क्यों पढ़ रहे थे?..यह पूरी तरह से आपराधिक गतिविधि है। दुर्गेश पाठक ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि कोई भी हो इसकी जांच होनी चाहिए और अगर कोई जिम्मेदार है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
आप विधायक दुर्गेश ने खराब जल निकासी का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसका कारण यह है कि भाजपा 15 साल से सत्ता में थी, हम पिछले 1 साल से यहां हैं और नालों पर काम कर रहे हैं। बकौल दुर्गेश- मैं चाहता हूं कि इसकी जांच हो और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
इस बीच दिल्ली पुलिस ने तीन छात्रों की मौत पर बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई। खोज और बचाव अभियान के खत्म होने के बाद तीन शव बरामद किए गए हैं। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”
एफआईआर दर्ज, दो हिरासत में
घटना ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल में हुई। इस घटना में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और कोचिंग के मालिग और समन्वयक को हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एम हर्षवर्धन ने बताया कि फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने घटनास्थल पर पहुंची थी।। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उचित जांच होनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
–आईएएनएस इनपुट के साथ