राजस्थानः सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Bhajanlal Sharma death threat

Bhajanlal Sharma Photograph: (आईएएनएस)

जयपुरः राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, दौसा जेल से एक कैदी ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि जेल में बंद 29 वर्षीय रिंकू ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जान से मारने की धमकी दी। वह रेप केस में जेल में बंद है। 

गहन तलाशी के बाद फोन बरामद

पुलिस ने इस फोन की लोकेशन सालावास जेल से प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक, जेल में चार घंटे की गहन तलाशी के बाद फोन बरामद किया गया। तलाशी सुबह तीन बजे से सात बजे के बीच की गई। 

हालांकि जान से मारने की धमकी के कारण का पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाई 2024 में भी दौसा केंद्रीय जेल से सीएम को मारने की धमकी दी गई थी।

इससे पहले जनवरी में जयपुर जेल में POCSO के मामले में बंद अपराधी ने जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। 

एकनाथ शिंदे को मारने की धमकी

इसी तरह का एक केस महाराष्ट्र में भी गुरुवार को आया है। इसमें मुंबई पुलिस को एक मेल मिला जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। 

बीते साल मुंबई ट्रैफिक पुलिस को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी व्हाट्सऐप पर दी गई थी। इसमें मांग की गई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 10 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा दें नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मैसेज में यह भी कहा गया था कि उन्हें " बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।"

गौरतलब है कि बीते साल अक्टूबर में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article