UP Weather Update: बारिश पर विराम, IMD ने बताया- अब गर्मी करेगी बेहाल

उत्तर प्रदेश में बारिश पर विराम लगा है। इसके चलते अब गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों में लोग गर्मी से बेहाल रहेंगे।

heatwave, heat wave imd, imd heatwave alert, weather news, weather update, up weather, लू की चेतावनी, मौसम विभाग, यूपी मौसम,

गर्मी करेगी बेहाल Photograph: (IANS)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत बारिश की फुहारों के साथ हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले कुछ दिन गर्मी और तपिश भरे रह सकते हैं। इस बीच तापमान बढ़ेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम शु्ष्क रहेगा जिससे गर्मी होगी और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना भी जताई है। हालांकि, यूपी के पूर्वी इलाकों में बीते 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है।

कई इलाकों में देखी गई बूंदाबादी

इसके अलावा पश्चिमी इलाके में भी बूंदाबादी देखी गई। हालांकि, आज के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है। अगले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना व्यक्त की गई है। 

इस दौरान तेज धूप से लोगों को परेशानी होगी और पसीने से तरबतर होंगे।  16 मई से मौसम में गिरावट देखी जा सकती है और तभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 16 मई के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी। 

इसके साथ ही 17 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बीते रविवार की बात करें तो बनारस प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा। इसके साथ ही कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, झांसी में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहे। 

उत्तर प्रदेश का औसत तापमान सोमवार को 39 डिग्री के करीब है जो आने वाले दिनों में 3-4 डिग्री और भी बढ़ सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article