नई दिल्ली: भारतीय रेलवे लंबे समय बाद पहली बार यात्री ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। संशोधित दरें 1 जुलाई से लागू होंगी। रिपोर्ट के अनुसार नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसे की दर से किराया बढ़ाए जाने की संभावना है।
न्यूज-18 की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में रोजाना करीब 13,000 नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होगी। एसी श्रेणी के यात्रियों के लिए किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि नए किराए से यात्रियों के बजट पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उपनगरीय ट्रेन के किराए और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतें नहीं बदली जाएगी। इससे रोजाना काम पर आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन यात्रियों के लिए नहीं बढ़ेगा रेल किराया
रिपोर्ट के अनुसार साधारण द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी किराए में कोई वृद्धि नहीं होगी। हालांकि, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए, किराए में प्रति किलोमीटर आधा पैसा ही बढ़ेगा। उदाहरण के लिए, 600 किलोमीटर की यात्रा में केवल 50 पैसे की वृद्धि होगी, जो बहुत मामूली माना जाता है।
कितना बढ़ेगा टिकट का दाम?
उदाहरण से इसे समझे तो अभी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना का किराया 1350 रुपये है। 1 जुलाई से किराये में करीब 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा। वहीं दिल्ली-पटना स्लीपर क्लास का फिलहाल किराया 510 रुपये है। इसमें 10 रुपये की वृद्धि हो जाएगी यानी ये 520 रुपये का हो जाएगा।
इससे पहले इसी महीने भारतीय रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की थी। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से आईआरसीटीसी अकाउंट को लिंक करना अनिवार्य होगा।
रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को एक निर्देश जारी किया था। इसमें कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य तत्काल योजना का लाभ आम जनता तक पहुँचाना और एजेंटों द्वारा इसके लगातार हो रहे दुरुपयोग को रोकना है।
भारतीय रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल वही यात्री ऑनलाइन खरीद सकेंगे जिन्होंने आधार सत्यापन पूरा कर लिया है। बुकिंग केवल आधिकारिक IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई 2025 से सुरक्षा की एक और अतिरिक्त परत जोड़ी जाएगी। यात्रियों को बुकिंग के समय OTP सत्यापन पूरा करना होगा। बुकिंग के दौरान पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।