पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा गया राहुल गांधी का नाम, कर्नाटक BJP आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कानूनी और मानवाधिकार इकाई के अध्यक्ष सी एम धनंजय ने शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में धनंजय ने कहा कि पोस्ट का उद्देश्य राहुल गांधी की विदेश यात्रा को मंगलवार को पहलगाम में हुए क्रूर हमले से जोड़ना था।

rahul gandhi said ready to take responsibility all mistakes done by congress in past

rahul gandhi Photograph: (Social Media)

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ने वाली कथित अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कर्नाटक में भाजपा आईटी सेल के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाद में पोस्ट को हटा दिया गया। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कानूनी और मानवाधिकार इकाई के अध्यक्ष सी एम धनंजय ने शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में धनंजय ने कहा कि पोस्ट का उद्देश्य राहुल गांधी की विदेश यात्रा को मंगलवार को पहलगाम में हुए क्रूर हमले से जोड़ना था। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस कदम का उद्देश्य गांधी की छवि को धूमिल करना और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था।

क्या लगाया आरोप?

धनंजय ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ऐसा करके लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाना चाहती है। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा करने में नाकाम रही है और इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की ओर से घटना से जनता का ध्यान हटाने और राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने में अपनी ‘विफलता’ से ध्यान हटाने का प्रयास है।

पुलिस ने किन धाराओं में किया केस

पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने और गलत जानकारी फैलाने से संबंधित हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पोस्ट के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या था?

अमेरिकी दौरा बीच में किया रद्द

राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे हैं। वह गुरुवार को हुए कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहे। राहुल बीते एक सप्ताह से अमेरिका में थे। उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे। कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए आज कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article