पटना: चुनाव आयोग की ओर से बिहार में मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन ने आज बिहार बंद आह्वान किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेता पटना में एक विरोध रैली का नेतृत्व करेंगे। साथ ही मुख्य निर्वाचन कार्यालय का घेराव करने की योजना भी है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, 'हम 9 जुलाई को 'चक्का जाम' करेंगे। चुनाव आयोग और सरकार दोनों विपक्ष के निशाने पर होंगे। यह हैरान करने वाली बात है कि चुनाव आयोग हर घंटे अपने आदेश बदल रहा है। इसके चलते सत्यापन में लगे बीएलओ और अन्य अधिकारी भ्रमित हैं।'

तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए। गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे। आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।'

बिहार बंद: ट्रेन रोके गए, टायर जलाए गए

बिहार बंद का आंशिक असर दिख रहा है। राजद और सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने पटना के मनेर में एनएच-30 पर बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए और सड़क जाम कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग के खिलाफ बैनर और नारे लगाते देखा गया। इस बीच, राजद की छात्र शाखा ने जहानाबाद में ट्रेन की पटरियों और एनएच-82 को जाम कर दिया। 

राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में 'नमो भारत' ट्रेन को भी रोक दिया। राजद के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग के खिलाफ यह बंद बुलाया है, जो किसी के एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है... जनता सरकार से थक चुकी है। राजद और पूरे इंडिया गठबंधन ने बंद का आह्वान किया है।' निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने अररिया के नरपतगंज में एक एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार सुबह रोक दी।

राहुल गांधी करेंगे विरोध मार्च का नेतृत्व

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे पटना में आयकर गोलंबर से विधानसभा भवन के पास चुनाव आयोग के कार्यालय तक 'चक्का जाम' मार्च का नेतृत्व करेंगे। पिछले पांच महीनों में राहुल गाधी का यह सातवां बिहार दौरा है।

वहीं, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम ने कहा, 'यह गरीबों, प्रवासियों और वंचित वर्गों के मताधिकार पर सीधा हमला है।' उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज पटना की सड़कों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हजारों की संख्या में नकलेंगे।

ऐसी भी खबरें हैं कि राहुल गांधी व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने जा सकते हैं, जिनकी 4 जुलाई को पटना के गांधी मैदान के पास उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर राजनीतिक हंगामा भी मचा हुआ है। विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है।