ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी पड़ेगी।

rahul gandhi, caste census

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के मुद्दे पर घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत को लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे अमेरिका के टैरिफ के बीच सभी नागरिकों को फायदा होगा। 

राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में राहुल ने लिखा "ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। वास्तविकता सामने आ रही है। पीएम मोदी कहीं नहीं देखे जा रहे हैं।

भारत को स्वीकार करनी पड़ेगी वास्तविकता

भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी पड़ेगी। हमारे पास लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीयों के लिए काम करती है।" 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद से व्यापार संघर्षों  और दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में गिरावट के आसार देखने को मिल रहे हैं। 

पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्टॉक मार्केट को गिरा दिया है। पटना में आज राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा "अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार को गिरा दिया है। यहां पर एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में इनवेस्ट किया है। इसका मतलब है कि स्टॉक मार्केट आपके लिए नहीं है। इसमें अनलिमिटेड पैसे कमाए जाते हैं लेकिन आपको इससे फायदा नहीं मिलता।"

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर अस्पष्टता के बीच बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में 2,100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article