पटना: बिहार मंत्रिमंडल  ने मंगलवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माँ जानकी के भव्य मंदिर के एकीकृत विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। माना जाता है कि यह स्थल देवी सीता का जन्मस्थल है।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रस्तावित भव्य मंदिर की आधारशिला अगले महीने रखी जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। यह भव्य मंदिर अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की तर्ज पर पुनौरा धाम में विकसित किया जाएगा।

कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि "देवी सीता के जन्मस्थल पुनौरा धाम में अयोध्या की तरह भव्य जानकी मंदिर के एकीकृत विकास के लिए कैबिनेट ने 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।"

प्रस्तावित राशि का वितरण इस प्रकार किया गया है

882.87 करोड़ रुपये की राशि का विवरण देते हुए उन्होंने बताया, 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे। 728 करोड़ रुपये पर्यटन से जुड़ी विकास योजनाओं पर और 16 करोड़ रुपये अगले 10 वर्षों तक समग्र रखरखाव पर खर्च होंगे। इस परियोजना को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) क्रियान्वित करेगा।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में एक नौ सदस्यीय आधिकारिक ट्रस्ट का गठन किया है, जिसका नाम है- “श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति”, जो सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में कार्यरत होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भव्य जानकी मंदिर के विकास की अंतिम डिजाइन का अनावरण भी किया है।

सीतामढ़ी नगर स्थित पुनौरा धाम मंदिर परिसर में कुल 17 एकड़ भूमि उपलब्ध है, और इसके अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है ताकि इस स्थल को भव्य रूप से विकसित किया जा सके। पुनौरा धाम, अयोध्या सर्किट का हिस्सा है जो नेपाल के जनकपुर से जुड़ा है- जनकपुर, राजा जनक का राज्य, जो माता सीता के पिता थे।