ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की जानकारी पाकिस्तान से साझा करने के आरोप में पंजाब में एक शख्स गिरफ्तार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया है कि गगनदीप सिंह पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला से भी लंबे समय से संपर्क में था।

student stabbed death in ahmedabad school

Photograph: (Freepik)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने तरनतारन से गगनदीप सिंह नाम के एक शख्स को कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूस के आरोप में गिरफ्तार किया है। शख्स की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई। उस पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ कथित तौर पर जानकारी साझा करने का आरोप है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार गगनदीप सिंह पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के भी संपर्क में था। पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें कुछ खुफिया जानकारी है जिसे उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ साझा किया था। फोन में 20 से अधिक आईएसआई कॉन्टैक्ट की डिटेल भी है।

पंजाब के डीजीपी की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, 'काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से प्राप्त सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, @TarnTaranPolice ने एक संयुक्त अभियान में मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली, #TarnTaran के निवासी गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी #पाकिस्तान #आईएसआई और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, और #ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।'

पंजाब के डीजीपी ने कहा कि जांच से पता चला है कि वह सैन्य तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित 'गोपनीय विवरण साझा करने' में शामिल था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था।

गोपाल सिंह चावला के साथ 5 साल से था संपर्क

पुलिस के मुताबिक गगनदीप सिंह पिछले पांच सालों से गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के जरिए ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (पीआईओ) से मिलवाया गया था। पुलिस ने बताया कि उसे भारतीय चैनलों के जरिए पीआईओ से भुगतान भी मिला। 

गौरव यादव ने बताया, 'अन्य संबंधों का पता लगाने और इस जासूसी नेटवर्क के पूरे दायरे का पता लगाने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। पीएस सिटी, तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।'

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की आधी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।  इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल था। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

इससे पहले पिछले दिनों पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मलेरकोटला जिले से एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article