मोहालीःपंजाब के मोहाली जिले में ऑक्सीजनसिलेंडर प्लांट में 6 अगस्त (बुधवार) को एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह विस्फोट औद्योगिक क्षेत्र, फेज-9 में हुआ जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद उपविभागीय मजिस्ट्रेट समेत पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया

घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। हालांकि यह विस्फोट कैसे हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और घटना की जांच की जा रही है। 

मोहाली की एसडीएम दमनदीप कौर ने एएनआई से बात करते हुए कहा "हमारे पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर आई है और उसके कारण कुछ नुकसान हुआ है, घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। "

उन्होंने आगे कहा "यह विस्फोट काफी बड़ा था, एक सिलेंडर बर्स्ट हुआ जिसके बाद चेन रिएक्शन शुरू हुई और कई अन्य सिलेंडर बर्स्ट कर गए।"

वहीं पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक श्रीवेन्नेला ने कहा है कि घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है और विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह लीकेज हो सकती है...।